मुस्कान और साहिल की काली करतूत पर बना गाना, यूट्यूब पर हो रहा खूब Viral

Meerut ki Ghatna Song: मुस्कान और साहिल की करतूत पर कई गाने भी बन रहें हैं, लेकिन एक गाना कुछ ज्यादा ही वायरल हो रहा है, आइए दिखाते हैं।;

Update:2025-03-28 11:01 IST

meerut ki ghatna 

Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के दर्दनाक हत्याकांड से आप सभी वाकिफ होंगे, कुछ दिनों पहले हुई इस घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया। मेरठ की मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेहद ही दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। बता दें कि लंदन से लौटे सौरभ कुमार की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने शव के 15 टुकड़े किए और फिर उन टुकड़ों को ड्रम में रख दिया। वहीं मुस्कान और साहिल की इस करतूत पर कई गाने भी बन रहें हैं, लेकिन एक गाना कुछ ज्यादा ही वायरल हो रहा है, आइए दिखाते हैं।

मुस्कान और साहिल पर बना गाना (Muskan Sahil Par Bana Gana)

मुस्कान और साहिल सौरभ के मर्डर केस में सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, वहीं इस केस में आए दिन नया नया अपडेट सामने आ रहा है। वहीं अब इस पूरे हत्याकांड पर गाना भी बन चुका है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जी हां! गाने के जरिए इस पूरे हत्याकांड को बताया गया है। बता दें कि वैसे इस हत्याकांड पर सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई म्यूजिक वीडियो बनें हैं, लेकिन उन सभी में एक गाना तेजी से सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसपर मिलियंस में व्यूज आ चुके हैं।


मुस्कान और साहिल की काली करतूत पर बनाए गए गाने के बारे में बताएं तो इस गाने को संजो बघेल ने गाया है, अपनी दमदार आवाज में संजो बघेल जिस तरह से पूरी घटना को एक गाने के माध्यम से बता रहीं हैं, वह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं लिरिक्स की बात करें तो गाने की लिरिक्स निरंजन सेन ने लिखा है, सिद्धार्थ वर्मा म्यूजिक डायरेक्टर हैं। मेरठ की घटना गाने की खास बात तो यह है कि इसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहें हैं, जी हां! अब तक इस गाने को 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है। 15 मिनट 23 सेकंड के इस गाने पर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं और वीडियो पर हजारों लाइक्स भी आ चुके हैं।

Full View
Tags:    

Similar News