PICS: इस कपल को देखते ही चेहरे पर आती है खुशी, ताइवान मेंं ये कर रहे हैं खूब मस्ती
मुंबई: टीवी कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल हॉलिडे मनाने ताइवान गए हैं। डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सीजन 8 में हिस्सा लेने वाला यह टीवी कपल अब ताइवान में मस्ती करने पहुंचा है। वहां सनाया और मोहित एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
आगे....
मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पर सनाया के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हॉलिडे, ताइवान।’ फोटोज के अलावा मोहित ने अपने हॉलिडे के कुछ वीडियो को भी शेयर किया है इन वीडियो में सनाया और मोहित बैलून राइड का मजा लेते हुए नज़र आए।
आगे...
मोहित और सनाया को ‘नच बलिए’ की शुरुआत से ही शो जीतने का तगड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन यह कपल तीसरे पायदान पर रहा। वैसे टीवी के इस कपल ने शो में अपनी परफॉर्मेंस के जरिए अपने फैंस के खूब दिल जीता। सनाया और मोहित ने पिछले साल गोवा में शादी की थी। यह दोनों एक-दूसरे को पिछले 7 सालों से डेट कर रहे थे।
आगे...
�
आगे...
आगे...