Dotara Song: नए गाने में मौनी रॉय ने दिखाईं अपनी सिजलिंग अदाएं, दिल लूट लेगी जुबिन नौटियाल संग उनकी केमिस्ट्री

Mouni Roy And Jubin Nautiyal New Song Dotara: अपनी दिलकश अदाओं से लोगों के होश उड़ाने वाली मौनी रॉय का नया म्यूजिक वीडियो "दोतारा" रिलीज हो चुका है। "दोतारा" सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी।;

Update:2023-03-21 21:41 IST
Mouni Roy (Photo- Social Media)
Mouni Roy And Jubin Nautiyal New Song Dotara: अपनी दिलकश अदाओं से लोगों के होश उड़ाने वाली मौनी रॉय का नया म्यूजिक वीडियो "दोतारा" रिलीज हो चुका है। "दोतारा" सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी।

सिंगर जुबिन नौटियाल संग मौनी रॉय की केमिस्ट्री ने लगाई आग

मौनी रॉय इस म्यूजिक वीडियो "दोतारा" में जुबिन नौटियाल संग रोमांस फरमाते दिख रहीं हैं। दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने परदे पर आग लगा दी है। एक तरफ मौनी रॉय जहां गाने में अपनी दिलकश अदाएं दिखा रहीं हैं वहीं जुबिन का भी काफी बदला-बदला रूप नजर आ रहा है। दोनों की तड़क-भड़क केमिस्ट्री ने "दोतारा" गाने में जान डाल दी है।

जुबिन नौटियाल ने गाने को दी है अपनी आवाज

मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल पर फिल्माए गए इस खूबसूरत गाने को जुबिन नौटियाल और पायल देव ने अपनी आवाज दी है। लिरिक्स वायु ने लिखें हैं जबकि म्यूजिक पायल देव ने कंपोज किया है। इस गाने को बहुत जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। डायरेक्शन से लेकर लिरिक्स, बीट और आउटफिट सबकुछ ऑन प्वाइंट है।

डेढ़ साल पहले हो चुकी थी "दोतारा" गाने की शूटिंग

बता दें कि मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल के इस गाने की शूटिंग लगभग डेढ़ साल पहले हो चुकी थी, लेकिन अब आज जाकर यह गाना रिलीज हुआ है। इस बात की जानकारी मौनी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी थी। उन्होंने जब अपने इस म्यूजिक वीडियो का ऐलान किया था तभी खुलासा किया था कि करीब डेढ़ साल पहले शूट हुआ गाना अब 21 मार्च को रिलीज होने जा रहा है।

पहले भी साथ काम कर चुके हैं मौनी और जुबिन

जानकारी के लिए बता दें कि मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल "दोतारा" सॉन्ग से पहले भी एक म्यूजिक वीडियो में साथ में काम कर चुके हैं जिसका नाम "दिल गलती कर बैठा है" था। इस गाने में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की जमकर सराहना की गई थी, यहां तक की आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते है। "दिल गलती कर बैठा है" गाना तो हिट रहा, अब देखना होगा कि इस गाने को दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Full View

Tags:    

Similar News