Pathaan Movie: चलते फिरते सिनेमाहॉल में लगी Pathaan, 11 हजार फुट की ऊंचाई पर देख सकेंगे किंग खान की ये फिल्म

Pathaan Movie Mobile Theatre: किंग खान यानी शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2023-01-26 09:05 IST

Pathaan Movie (Image:Social Media)

Pathaan Movie Mobile Theatre: किंग खान यानी शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। शाहरुख खान का क्रेज सिनेमा लवर्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। दरअसल शाहरुख खान ने चार साल बाद 'पठान' फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। किंग खान के फैंस अलग अलग तरीके से जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब पठान फिल्म दुनिया के सबसे ऊंचे सिनेमाघरों में भी लगने जा रही है। 

11 हजार फुट की ऊंचाई पर लगी फिल्म पठान

दरअसल शाहरुख खान की फिल्म पठान अब लद्दाख के लेह में जो दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाई जाएगी। इस सिनेमा हॉल की खास बात यह है कि ये एक चलता-फिरता सिनेमा हॉल है, जो 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। बता दें कि फिल्म 'पठान' लद्दाख के लेह में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर 'पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स' में दिखाई जाएगी।

दरअसल इस सिनेमा हॉल में हर दिन 'पठान' के चार शो दिखाई जाएगी। इसके अलावा कंपनी इस हिंदी फिल्म को आसिफाबाद (तेलंगाना), सरदारशहर (राजस्थान) और अरुणाचल प्रदेश के तीन अन्य़ चलते-फिरते थिएटरों में भी दिखाने का प्लान कर रही है। बता दें 'पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स' के सीईओ और संस्थापक सुशील चौधरी ने कहा है कि 'पूरा देश 'पठान' देखने के लिए एक्साइटेड है और खूबसूरत लेह के खूबसूरत लोग भी।


इसलिए भारत के आंतरिक इलाकों में इस तरह के सिनेमा दिखाने का हमारा निरंतर प्रयास रहा है। खासकर शाहरुख खान के फैंस दुनिया भर में, दूर-दूर तक फैले हुए हैं और यह पहली बार है जब उनकी हालिया फिल्मों में से एक फिल्म 'पठान' लेह में रिलीज़ हो रही है। साथ ही हम आसिफाबाद, सरदारशहर (राजस्थान) और अरुणाचल में भी इसी तरह की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। शाहरुख खान के सभी फैंस के लिए यहां आने और अपने पसंदीदा हीरो को बड़े पर्दे पर देखने का यह एक बेहतरीन और खुशनुमा अवसर है।'

8000 स्क्रीन पर रिलीज

शाहरुख खान की यह फिल्म दुनिया भर के 8000 स्क्रीनों पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स के साथ रिलीज हुई है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन मूवी में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए हैं। वहीं सलमान खान ने भी खास रोल प्ले किया है। सलमान और शाहरुख की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर छा गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस मूवी के साथ शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।


Tags:    

Similar News