Prabhas Relationships: प्रभास कर चुके हैं इस एक्ट्रेस संग शादी, जानिए प्रभास की लव लाइफ

Prabhas Girlfriend: बाहुबली फेम एक्टर प्रभास 45 साल के हो गए हैं, आज हम उनकी फिल्म के बारे में नहीं बल्कि लव लाइफ पर चर्चा करने जा रहे हैं;

Update:2024-10-23 16:37 IST

Prabhas Relationships  

Prabhas Relationships: साउथ के सुपरस्टार प्रभास आज अपना 45वॉ जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर ही उनकी अपकमिंग फिल्म The Raja Saab का मोशन पोस्टर शेयर किया है। प्रभास ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की है। और आन स्क्रीन प्रभास की जोड़ी कई सारी एक्ट्रेस के साथ दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद की थी। ऑफ स्क्रीन भी प्रभास का नाम कई सारी साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा चुका है। तो वहीं प्रभास के बारे में ये तक कहा जा चुका हैं कि उन्होंने साउथ की इस एक्ट्रेस के साथ कर ली है चोरी-छुपके शादी, चलिए जानते हैं प्रभास की लव-लाइफ के बारे में आजतक किन-किन एक्ट्रेस को कर चुके हैं डेट

प्रभास ने इन एक्ट्रेस को किया है डेट (Prabhas Affairs With These Actros)-

प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी के साथ जुड़ चुका है (Prabhas Anushka Shetty Relationship)-

प्रभास का नाम साउथ की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ जोड़ा जा चुका है। अनुष्का शेट्टी के साथ प्रभास ने कई बार स्क्रीन शेयर की है। और साउथ की सबसे मशहूर ऑन स्क्रीन कपल में से भी एक हैं। प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी आखिरी बार उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में नजर आई थी। खबरें तो यहाँ तक आ चुकी हैं कि Prabhas और Anushka Shetty एक-दूसरे से शादी तक कर चुके हैं। लेकिन अपने अफेयर की खबरों पर कभी भी प्रभास और अनुष्का शेट्टी ने किसी प्रकार का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। दोनों ही अभी कुंवारें हैं। लेकिन फैंस द्वारा एआई से एडिट करके इन दोनों की कई सारी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा चुकी हैं।

प्रभास इलियाना डीक्रूज (Prabhas IIeana D'Cruz)-

प्रभास का नाम बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के साथ भी जुड़ चुका है। वर्तमान में इलियाना एक बच्चे की माँ बन चुकी है। और प्रभास अभी तक कुंवारे हैं। 

प्रभास कृति सेनन रिलेशनिश (Prabhas Kriti Senon Relationship)-

प्रभास ने कृति सेनन के साथ आदिपुरूष में काम किया है। जिसमें प्रभास ने भगवान श्रीराम और कृति सेनन ने माता सीता का किरदार प्ले किया है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का नाम एक साथ जुड़ा था। ऐसी खबरें आई थी कि प्रभास और कृति एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वर्तमान में कृति सेनन कबिर बहिया को डेट कर रही हैं। 

प्रभास और दिशा पटानी (Prabhas Disha Patani Relationship)-

प्रभास की हालहि में रिलीज हुई फिल्म Kalki 2898 AD में उनके साथ दिशा पटानी ने काम किया था। जिसके बाद दिशा पटानी और प्रभास का नाम जोड़ा गया था। लेकिन दिशा पटानी के बारे में कहा जाता है कि वो टाइगर श्रॉफ को डेट करती हैं। प्रभास के साथ अपने रिश्ते को लेकर दिशा पटानी ने कभी कुछ नहीं कहा ना ही प्रभास ने इसके बारे में कुछ कहा

Tags:    

Similar News