Raid 2 Teaser: मैने कब कहा मैं पांडव हूं मै तो पूरी महाभारत हूं, रेड 2 का टीजर जारी देखें
Raid 2 Teaser Review: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 का टीजर हुआ रिलीज जाने कैसा है टीजर;
Raid 2 Teaser Review In Hindi (Image Credit- Social Media)
Raid 2 Teaser Out: अजय देवगन की फिल्म रेड जोकि 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन ने अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी। एक बार फिर से Ajay Devgn वापसी करने को तैयार हैं। लेकिन इस बार अजय देवगन के साथ फिल्म में रितेश देशमुख भी जुड़ गए हैं। फिल्म का टीजर आज यानि 28 मार्च 2024 को रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर
अजय देवगन मूवी रेड 2 टीजर रिव्यू (Ajay Devgn Movie Raid 2 Teaser Review In Hindi)-
रेड 2 (Raid 2) राज कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि एक बार फिर से अमय पटनायक जोकि एक आयकर अधिकारी हैं। वो एक बार फिर से रेड करने के लिए तैयार हैं। Raid 2 Movie में इस बार अजय देवगन का सामना एक राजनेता से हैं। जिसका किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं। जिनको फिल्म में लोग दादा भाई कहकर पुकारते हैं। दादा भाई कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है। इनकी पार्टी का नाम है गरीब जन पार्टी लेकिन इस पार्टी की आड़ में एक बहुत बड़ा घोटला चल रहा है। जिसका पर्दा फास करेंगे अमय पटनायक यानि अजय देवगन
फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार है। फिल्म का टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार दर्शकों को और भी ज्यादा मजा आने वाला है।
Raid 2 के टीजर के बाद अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर और फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि Raid 2 सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को रिलीज होगी। तो वहीं फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा। इसपर किसी प्रकार का अपडेट नहीं शेयर किया गया है। लेकिन आशंका लगाई जा रही है कि फिल्म का ट्रेलर अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक जारी किया जा सकता है।