बड़ी खबर! रणबीर कपूर की 'एनिमल' को अब नहीं देख सकेंगे ये लोग, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Ranbir Kapoor Animal: इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी चर्चा में है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।;
Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, आज रणवीर कपूर और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है, लेकिन ट्रेलर रिलीज से पहले को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की खबर सामने आ गई है। जी हां..सेंसर बोर्ड ने 'एनिमल' को ए सर्टिफिकेट सौंपते हुए इसे एडल्ट कैटेगरी फिल्म का टैग दिया है। इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर का रनटाइम भी सामने आ चुका है।
'एनिमल' को मिला A सर्टिफिकेट
दरअसल, फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के सर्टिफिकेशन से जुड़ी खबर साझा की है। निर्देशक ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "सेंसर बोर्ड ने एनिमल को ए रेटिंग दी है। इस फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट और 23 सेकंड का है। एनिमल द फिल्म, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।" ये तो फिल्म का रनटाइम था, लेकिन बात करें एनिमल के ट्रेलर के रनटाइम की, तो यह 3 मिनट 35 सेकंड का है। बताया जा रहा है कि फिल्म ट्रेलर बेहद दमदार और खतरनाक है। ये ट्रेलर आज यानी 23 नवंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'एनमिल' के लिए रणबीर कपूर को मिली तगड़ी फीस
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म में आरके का जंगली अवतार देखने को मिल रहा है। वहीं सामने आई लेटेस्ट खबर के अनुसार, रणबीर कपूर को इस फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपए चार्ज किए जा रहे हैं। जी हां..आपने बिल्कुल सही सुना, 70 करोड़ रुपए। यह फीस बाकी स्टारकास्ट की फीस से 14 गुना ज्यादा है।
कब रिलीज हो रही है 'एनिमल'
यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह कहानी गैंगस्टर परिवार की है, जिसमें कि अनिल कपूर पिता के किरदार में हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे बने हुए हैं। हालांकि, बॉबी देओल के किरदार को लेकर तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन खबरों के अनुसार वह भी नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना-रणबीर कपूर की लवर के किरदार में नजर आएंगी।