Ranbir Kapoor Animal Movie: एक नहीं दो इंटरवल के साथ रिलीज होगी 'एनमिल'

Ranbir Kapoor Animal Movie: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-11-03 12:32 IST

Ranbir Kapoor Animal Movie (Image Credit: Social Media)

Ranbir Kapoor Animal Movie: इन दिनों रणबीर कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बहुत जल्द एक्टर की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब तक फिल्म का टीजर और गाना रिलीज गया है, वहीं फिल्म का ट्रेलर दिवाली के बाद रिलीज किया जाएगा। इस बीच फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि 'एनिमल' के दो इंटरवल होने वाले हैं यानी ये फिल्म 3 घंटे से ज्यादा लंबी होने वाली है, तो क्या वाकई ये सच है या फिर कोई अफवाह? आइए जानते हैं....

3 घंटे से ज्यादा लंबी होगी 'एनिमल'

सबसे पहले अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें, तो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 'एनमिल' का ट्रेलर 23 नवंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। वहीं, ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि ये फिल्म 3 घंटे से ज्यादा लंबी होने वाली है और इस फिल्म में दो इंटरवल होंगे। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई यह अभी सामने नहीं आया है, लेकिन आज के दौर में 200 मिनट से ज्यादा की फिल्म रिलीज करना काफी ज्यादा रिस्की है, क्योंकि इतनी देर तक थिएटर्स में लोगों को बिठाकर रखना कोई आम बात नहीं है। हां..लेकिन ऐसा होता है, तो इस फिल्म के 2 इंटरवल रखे जाएंगे, लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया कि अभी इन खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है, तो कहा जा सकता है कि ये 3 घंटे से ज्यादा वाली बात सिर्फ अफवाह है।


रणबीर के करियर की सबसे डार्क फिल्म है 'एनिमल'

अपने एक हालिया इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था कि 'एनिमल' उनके करियर की सबसे डार्क फिल्म है। ऐसा नहीं है कि रणबीर इस फिल्म में किसी साइको किलर की भूमिका निभा रहे हों, लेकिन फिल्म में जिस तरह का उनका किरदार है वह काफी ज्यादा डार्क है। आज पहले रणबीर को इस अवतार में उनकी किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है। एक वजह यह भी है कि रणबीर को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। ऐसे में अगर फिल्म फ्लॉप होती है, तो यह रणबीर के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा।


कब रिलीज होगी 'एनिमल'?

बहरहाल 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं, क्योंकि यह पहली बार होगा जब साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अब तक फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनमें रणबीर और रश्मिका की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर परिवार की है, जिसमें कि अनिल कपूर पिता के किरदार में हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे बने हुए हैं। हालांकि, बॉबी देओल के किरदार को लेकर तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन खबरों के अनुसार वह भी नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं।

Full View


Tags:    

Similar News