Ranbir Kapoor ने अपने गले पर बनवाया इस खास शख्स के नाम का टैटू, वायरल हुआ वीडियो

Ranbir Kapoor: सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर अपने गले पर बना टैटू दिखाते नजर आ रहे हैं।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-11-24 23:34 IST

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में रणबीर जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर अपने गले पर बना एक टैटू दिखाते नजर आ रहे हैं।

रणबीर ने बनाया इस खास शख्स के नाम का टैटू

दरअसल, हाल ही में रणबीर कपूर अपनी फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना के साथ 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके' चैट शो में पहुंचे थे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर अपनी गर्दन पर बना नया टैटू फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दिए। रणबीर कपूर ने ये टैटू कॉलर बोन पर बनवाया है। दरअसल टैटू में एक्टर ने अपनी बेटी राहा का नाम लिखवाया है और ये टैटू उनके लिए बहुत ही स्पेशल है।

बेटी राहा से बेहद प्यार करते हैं रणबीर कपूर

बता दें कि बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर ने खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी की है। ये स्टार कपल पिछले साल यानी साल 2022 के नवंबर में राहा के पेरेंट्स बने थे। अब राहा एक साल की हो चुकी है। हाल ही में दोनों ने राहा का पहला बर्थडे काफी ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया था। अपने कई इंटरव्यू में रणबीर इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह अपनी बेटी के बेहद करीब हैं। वहीं, आलिया भट्ट भी अपने इंटरव्यूज में यह बता चुकी हैं कि रणबीर घर आते ही सबसे पहले राहा का तलाश करते हैं।


रिलीज हुआ फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर

पर्सनल लाइफ से हटकर अगर प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो बहुत जल्द रणबीर की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणबीर कपूर एक ग्रे शेड किरदार निभा रहे हैं। जिसको लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। वहीं बॉबी देओल भले ही ट्रेलर में कुछ सेकेंड्स के लिए नजर आए हो, लेकिन उनकी मौजूदगी ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए है।

Full View


Tags:    

Similar News