RRR 2 Release Date: एसएसएस राजामौली ने बताया आरआरआर 2 कब तक बनेगी व कब रिलीज होगी
RRR 2 Release Date: राम चरण व जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR के सीक्वल को लेकर अनॉउंसमेंट काफी पहले ही कर दिया गया था। जिसके बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था.;
RRR 2 Movie Update: राम चरण व जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR ने सिनेमाघरों में जिस तरह से तहलका मचाया हुआ था। किसी से छुपा हुआ नहीं है फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था और काफी दिनों तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। इस फिल्म की वजह से हिंदी सिनेमा से लेकर दुनियाभर में Ram Charan और Junior NTR की फिल्मों का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। RRR की सफलता के बाद एसएस राजामौली ने RRR के सीक्वल पर काम करने के बारे में जानकारी साझा की थी। जिसके बाद दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हो गए थे। ये जानने के लिए RRR 2 में उनको क्या नया देखने को मिलेगा।
क्या आरआरआर 2 आ रही है? (RRR 2 Release Date)-
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आयी थी। जिसके बाद एक इंटरव्यू में जब एसएस राजमौली से पूछा गया कि क्या वह RRR के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। तब उसपर एसएस राजामौली ने बताया कि वो RRR 2 पर जरूर काम करना पसंद करेंगे। राजामौली ने जैसे ही आरआरआर 2 का नाम लिया, हॉल में मौजूद दर्शक तालियां बजाते हुए तालियां बजाने लगे। उन्होंने आगे कहा, "मेरे पास विचार हैं, लेकिन मैं इस समय आपके साथ साझा नहीं कर सकता।"
लेकिन एसएस राजामौली अभी अपनी आगामी फिल्म RRR 2 पर काम नहीं शुरू करने वाले हैं। क्योकि अभी एसएस राजामौली अपने आगामी प्रोजेक्ट पर व्यस्त है। जोकि Mahesh Babu के साथ है। राजामौली द्वारा आरआरआर 2 की पुष्टि करना निश्चित रूप से बड़ी खबर है। लेकिन अभी इस समय फिल्म निर्माता एक महान रचना में व्यस्त है। अभी इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। एसएस राजमौली व महेश बाबू की फिल्म जंगल एडवेंचर की थीम को देखते हुए उम्मीद है कि निर्देशक कम से कम 2-3 साल तक व्यस्त है।
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR 2 की स्क्रिप्ट लॉक कर दी गई है। लेकिन अभी फिल्म की शूटिंग व अन्य कामों को लेकर किसी प्रकार का अपडेट सामने नहीं आया है। तो वहीं Ram Charan अभी Game Changer की शूटिंग में व्यस्त है। और Jr. NTR अपनी अपकमिंग फिल्म War 2 और Devara की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसलिए अभी तो 2 साल तक RRR के सीक्वल के रिलीज डेट के बारे में नहीं कहा जा सकता है।