Sachin Tendulkar की बेटी सारा ने पहना इतने लाख का लहंगा, दुल्हन के अवतार में आईं नजर
Sachin Tendulkar Daughter Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर ने एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए मॉडलिंग की थी और अब उनकी वो तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रहीं हैं।
Sachin Tendulkar Daughter Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बेहद खूबसूरत हैं साथ ही वो लुक्स के मामले में वो बड़ी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसस को भी मात देती हैं। ऐसे में अब सारा का एक लुक सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए मॉडलिंग की थी और अब उनकी वो तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रहीं हैं। सारा ने इसमें डिजाइनर अनीता डोंगरे का डिज़ाइनर ऑउटफिट पहना हुआ है। साथ ही सारा अनीता डोंगरे के होमेज नामक नए अभियान में दिखाई दे रही है, जिसमें सेरेना जेठमलानी, ताइना तारापोरवाला, रिया कुरुविला और अलाविया जाफ़री भी हैं।
तस्वीरों में सारा गुलाबी रंग का लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें गोटा पट्टी और सेक्विन के कच्चे रेशम पर हाथ से काफी बारीक काम किया हुआ है। लुक को कम्पलीट करने के लिए उनके बालों का जूड़ा बनाया गया है और फूलों से उसे सजाया गया है। सारा को बायोसाइंसेज में रिसर्च करने का काफी शौक है और जिसके बारे में डिजाइनर ने अपने प्रेस नोट में भी मेंशन किया है।
अनीता डोंगरे होमेज एक समृद्ध स्थापत्य इतिहास का एक स्मारक है। साथ ही उनका डिज़ाइनर कलेक्शन बंधिनी और बनारसी सहित कई शिल्प और तकनीकों की एक श्रृंखला को दिखता है।
ये फोटोशूट राजस्थान में सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में फिल्माया गया, होमेज बाय अनीता डोंगरे में हाथ से पेंट की गई पिचवई, सिग्नेचर गोटा पट्टी, हाथ से बुनी हुई बनारसी, और बंधनी, जंगल की हरियाली, ब्लश पिंक, ग़हरे लाल,पर्पल और क्रीम और ब्लूज़ में हैं। सारा ने जो लहंगा पहना था उसकी कीमत 5 लाख 55 हज़ार रुपये है।
सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा ने इस फोटोशूट के लिए एक प्राकृतिक वातावरण बनाया है, जो इन डिज़ाइनस के लिए बिलकुल सही विकल्प था।
डिज़ाइनर अनीता डोंगरे कहतीं हैं, "होमेज पुराने और नए रूप और कार्य का एक सच्चा साथी है, इनमें हाँथ की कढ़ाई वाले लहंगे , शिल्प और संस्कृति की एक अनूठी कहानी बयां होती है।
हमने सभी डिज़ाइनस को एक परफेक्ट रूप देने के लिए शिल्प और रंगों की एक सीरीज को बनाने के लिए मास्टर कारीगरों के साथ काम किया, और उन युवा महिलाओं के साथ शूटिंग की, जो इतनी गहराई से इन डिज़ाइनस के साथ न्याय कर सकें।