Saif Ali Khan House Video: सैफ अली खान के जिस घर पर किया गया हमला पुलिस ने शुरू की जाँच देखें
Saif Ali Khan House Video: सैफ अली खान पर चाकूओं से किया गया हमला, जिसके बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चलिए देखते हैं उनका घर;
Saif Ali Khan Attacked News: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के मुंबई स्थित घर पर चोरी की कोशिश की गई है। जिसमें सैफ अली खान के ऊपर चाकूओं से हमला किया गया है। Saif Ali Khan के ऊपर 6 जगह चाकूओं से हमला किया गया है। ये घटना देर रात की है, जब सैफ अली खान अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। Saif Ali Khan को चोट लगने के बाद उनको तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी तक पूरे मामले के बारे में क्लियर रूप से नहीं पता चला है। पुलिस इन पूरे मामले की जाँच कर रही है। इन सबके बीच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तो वहीं सैफ अली खान ने स्टेटमेंट दिया है कि जब वो घर में मौजूद थे तब पीछे से उनपर हमला किया गया। जिसके बाद उनको बचाने आई मेड को भी चोट लगी है। तो वहीं Saif Ali Khan उस व्यक्ति को नहीं देख पाए जिसने उनपर हमला किया क्योंकि उस समय Saif Ali Khan का ब्लड ज्यादा गिर गया था।
सैफ अली खान के घर का वीडियो (Saif Ali Khan House Video)-
सैफ अली खान और करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर पर हमला किया गया है। सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले के बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं पुलिस इन पूरे मामले की जाँज की जा रही है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को गंभीर चोट लगी है। एक चोट उनके स्पाइन के पास हैं। उनकी सर्जरी की जा रही है। तो वहीं Saif Ali Khan की हालत स्थिर बताई जा रही है। Saif Ali Khan की मेड ने सबसे पहले चोर को देखा था। जिसके बाद सैफ अली खान आवाज सुनकर आए सैफ अली खान की चोर से झड़प हुई। जिसके बाद उनपर हमला कर दिया है। इन सबके बीच Saif Ali Khan के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहाँ पर वो अपने परिवार के साथ स्थित थे।
तो वहीं इन सब मुद्दों पर कई सारे सवाल उठ रहे हैं कि घरवालें कहाँ थे। इसके अलावा ये रिपोर्ट आई है कि करीना कपूर घर पर नहीं थी। वो किसी इवेंट में मौजूद थी। और अन्य चीजों की जानकारी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।