Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस फिनाले में होगी एल्विश यादव की एंट्री, इस कंटेस्टेंट को करेंगे सपोर्ट
Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में एल्विश यादव की एंट्री होगी, चलिए बताते हैं कि एल्विश यादव किस वजह से बिग बॉस के फिनाले का हिस्सा बनेंगे।;
Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है, फिनाले की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं, वहीं फिनाले से जुड़ी खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं हैं। वहीं इसी बीच बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जी हां! बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की एंट्री होगी, चलिए बताते हैं कि एल्विश यादव किस वजह से बिग बॉस के फिनाले का हिस्सा बनेंगे।
एल्विश यादव बनेंगे बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा (Elvish Yadav In Bigg Boss 18 Grand Finale)
एल्विश यादव का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है, कभी वे अपने वीडियोज की वजह से खबरों में रहते हैं, तो कभी अपने कुछ बयानों की वजह से। वहीं अब एल्विश यादव को लेकर खबर आ रही है कि वे बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) में भी शिकरत करेंगे। जी हां! एल्विश यादव के साथ अब्दु रोजिक भी बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में नजर आएंगे, रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अपने शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 को प्रमोट करने के लिए जाने वाले हैं, इसी के साथ ही एल्विश यादव कंटेस्टेंट रजत दलाल को सपोर्ट करते भी दिखाई देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश यादव सिर्फ लाफ्टर शेफ सीजन 2 के प्रमोशन के सिलसिले में ही नहीं, बल्कि रजत दलाल को सपोर्ट करने में पहुंचने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल को सपोर्ट कर रहें हैं, रजत दलाल को जिताने के लिए दिल्ली में जिस इवेंट का आयोजन किया गया था, एल्विश यादव उस इवेंट का भी हिस्सा बने हुए थे, वे सोशल मीडिया पर भी रजत दलाल को ही सपोर्ट कर रहें हैं, वहीं अब वे बिग बॉस के घर में भी रजत दलाल को सपोर्ट करते दिखाई देंगे। बता दें कि एल्विश यादव इन दिनों कलर्स चैनल पर आने वाले कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहें हैं।