Prithviraj Sukumaran: अक्षय कुमार के बारे में ये क्या बोल गए साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन? यहां पढ़ें
Prithviraj Sukumaran: फिल्म Salaar के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जो वायरल हो रहा है।;
Prithviraj Sukumaran (Photo- Social Media)
Prithviraj Sukumaran: साउथ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी फिल्म "सालार" की वजह से हेडलाइंस में बने हुए हैं। "सालार" 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीति इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक तरफ जहां "सालार" का दुनियाभर में डंका बज रहा है, वहीं दूसरी ओर फिल्म के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जो वायरल हो रहा है।
अक्षय कुमार के बारे में पृथ्वीराज सुकुमारन ने कह दी बड़ी बात
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म "सालार" में विलेन का किरदार निभा रहें हैं। हर तरफ उनकी दमदार अदाकारी की सराहना की जा रही है, इसी बीच उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय कुमार के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं, आइए आपको बताते हैं कि पृथ्वीराज सुकुमारन ने क्या कहा!
पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार संग अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए कहा, "बड़े मियां छोटे मियां से पहले मैं अक्षय सर के साथ काम कर चुका हूं। एक फिल्म थी "नाम शबाना", जिसमें मैंने कैमियो किया था और अक्षय सर का भी इस फिल्म में कैमियो था। तभी से मैं उनके साथ टच में था। अक्षय सर की एक खास बात यह है कि वे आपके मैसेज का तुरंत ही रिप्लाई करते हैं, सिर्फ रिप्लाई ही नहीं, बल्कि आपके बारे में ही नहीं अपनी फैमिली के बारे में भी पूछते हैं। अक्षय सर से मैं बहुत कुछ सीखता हूं। वह सेट पर सुबह 7 बजे पहुंच जाते हैं। जब हम स्कॉटलैंड में शूट कर रहे थे तो वह हमें डिनर या फिर मूवी के लिए भी के जाते थे।"
इस फिल्म में अक्षय कुमार संग नजर आएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन
सालार फिल्म में अपने किरदार के लिए वाहवाही लूट रहे अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन बहुत जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म "बड़े मियां छोटे मियां" में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा टाइगर श्रॉफ भी मुख्य किरदारों में हैं। यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर होने वाली है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।