Prajakta Koli Wedding: प्राजक्ता कोली का वेडिंग आउटफिट रिवील, जानिए मेहमानों की लिस्ट

Prajkta Koli Wedding Outfit: यह भी जानकारी मिल गई है कि प्राजक्ता कोली अपनी शादी के दिन क्या पहनने वालीं हैं।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-25 11:05 IST

Prajkta Koli Wedding Outfit

Prajkta Koli Wedding: जानी मानी कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है, जी हां! क्योंकि आज के दिन प्राजक्ता कोली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल संग शादी रचाने वाली हैं। प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल के प्री वेडिंग फंक्शन 23 फरवरी से शुरू हुए हैं और आज 25 फरवरी को दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं, वहीं अब इसी बीच यह भी जानकारी मिल गई है कि प्राजक्ता कोली अपनी शादी के दिन क्या पहनने वालीं हैं।

प्राजक्ता कोली वेडिंग आउटफिट (Prajkta Koli Wedding Outfit)

प्राजक्ता कोली के फैंस उनकी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, अब तक प्राजक्ता और वृषांक की प्री वेडिंग फंक्शन की जो भी तस्वीरें सामने आईं हैं, फैंस उस पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं, खास तौर पर प्राजक्ता कोली का लुक फैंस को बेहद पसंद आया है, जिसके बाद से अब हर कोई बेहद एक्साइटेड हो गया है कि आखिर प्राजक्ता कोली अपनी शादी पर क्या पहनने वालीं हैं, जी हां! तो हम फैंस को बता दें कि प्राजक्ता कोली के वेडिंग आउटफिट से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है।

Full View

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राजक्ता कोली अपनी शादी के एक फंक्शन में अपनी मां की शादी का आउटफिट ही पहनने वालीं हैं। जी हां! प्राजक्ता कोली अपनी मां की शादी की साड़ी पहनेंगी और साथ ही उन्हीं की शादी की ज्वेलरी भी पहनने वालीं हैं। वहीं प्राजक्ता और वृषांक वेडिंग के समय मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट कैरी करने वालीं हैं। फैंस प्राजक्ता के वेडिंग लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

प्राजक्ता कोली वेडिंग गेस्ट (Prajkta Koli Wedding Guest)

प्राजक्ता कोली की शादी में कौन कौन से एक्टर्स शिरकत करने वाले हैं, इससे जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है। जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल की शादी में वरुण धवन, विद्या बालन, बादशाह, रफ्तार जैसे सेलेब्स शामिल होंगे, इसके अलावा प्राजक्ता कोली के इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्त भी शादी में शिरकत करेंगे।

Tags:    

Similar News