Salman Khan Net Worth:सलमान खान फिल्मों से ही नहीं बिजनेस से भी करतें हैं कमाई जाने नेटवर्थ व बिजनेस
Salman Khan Business: सलमान खान आज अपना 59वॉ जन्मदिन मना रहे हैं, चलिए जानते हैं सलमान खान ने फिल्मों और बिजनेस से कुल कितनी संपत्ति अर्जित की है
Salman Khan Birthday: सलमान खान आज बॉलीवुड के सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक हैं। सलमान खान का जन्म 27 सिंतबर 1965 (Salman Khan Date Of Birth) में हुआ था। आज वो अपना 59वॉ (Salman Khan Age) जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान (Salman Khan) ने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया है। सलमान खान (Salman Khan) का जब जन्म हुआ होगा, तब शायद ही उनके घरवालों ने सोचा होगा की उनका बेटा बड़ा होकर इतना बड़ा सुपरस्टार बनेगा। आज सलमान खान की फैन फॉलोईंग ना केवल भारत में ही है अपितु दुनियाभर में आपको सलमान खान को पसंद करने वाले मिल जाएंगे। आज बॉलीवुड के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर की लिस्ट में सलमान खान का नाम शामिल है। चलिए जानते हैं सलमान खान के पास कुल कितनी संपत्ति है।
सलमान खान नेटवर्थ (Salman Khan Net Worth)-
बॉलीवुड में सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सलमान खान (Salman Khan) को चैरिटी के लिए भी जाना जाता है। अपने NGO Being Human माध्यम से सलमान खान (Salman Khan)लोगों के जीवन को बेहतरीन बनाने की कोशिश करते हैं। फिल्मों के अलावा सलमान खान बिजनेस से भी कमाई करते हैं। Forbes के रिपोर्ट के अनुसार समलान खान की कुल नेटवर्थ 2900 करोड़ रूपए (Salman Khan Net Worth) के करीब है। सलमान ने कई वेंचर में निवेश भी किया है। और लगातार बिजनेस भी आगे बढ़ रहा है। सलमान खान ना केवल एक्टर ही हैं अपितु उनका खुद का प्रोडक्शन, फिटनेस और पर्सनल केयर जैसे ब्रैंड्स पर भी Salman Khan ने निवेश किया हुआ है।
सलमान खान बिजनेस (Salman Khan Business)-
- सलमान खान ने 2011 में Salman Khan Films के साथ फिल्म प्रोडक्शन में एंट्री की तो वहीं सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है।
- क्लोदिंग ब्रैंड- Being Human जैसे क्लोदिंग बैंड जिसकी शुरूआत सलमान खान ने 2012 में की थी। इसके माध्यम से सलमान खान चैरिटी करते हैं। उनका ये ब्रैंड मिडिल ईस्ट और यूरोप तक फैला हुआ है।
- जिम एंड फिटनेस इक्विपमेंट-SK27 Gym ब्रैंड के तहत जिम व फिटनेस सेंटर की चेन खोली है। 2019 में उनके ब्रैंड ने फिटनेस उपकरण बनाना शुरू कर दिया था।
- पर्शनल केयर ब्रैंड- FRSH जिसके माध्यम से सलमान खान (Salman Khan) ने Secntials Beauty Care और Wellness Pvt.Ltd की पार्टनरशिप में सलमान खान ने केयर और ग्रूमिंग सेगमेंट में एंट्री की है।
- इसके अलावा सलमान खान ने Yatra.Com और Chingari App में निवेश किया हुआ है।
सलमान खान मूवी फीस (Salman Khan Movie Fees)-
सलमान खान बॉलीवुड के दूसरे सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर की लिस्ट में शामिल में हैं। सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से लेकर 150 करोड़ रूपए (Salman Khan Fees) तक चार्ज करते हैं।