Forbes: दुनिया के 100 सबसे अमीर हस्तियों में शाहरुख-सलमान-अक्षय, Big B बाहर

Update:2017-06-13 15:11 IST
FORBES: दुनिया के 100 सबसे अमीर हस्तियों में शाहरुख-सलमान-अक्षय, Big B बाहर

नई दिल्ली: फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली हस्तियों की सूची जारी की है। इन टॉप 100 की लिस्ट में बॉलीवुड के तीन सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार ने जगह बनाई है। महानायक अमिताभ बच्चन इस सूची से बाहर हैं। इन तीनों भारतीय सितारों में शाहरुख खान सबसे आगे हैं। हालांकि, दुनियाभर के टॉप 100 लोगों में उनका नंबर 65 वां है। उनकी कमाई 38 मिलियन डॉलर यानि 240 करोड़ रुपए के करीब है।

शाहरुख खान के बाद इस सूची में दूसरे नंबर के भारतीय कलाकार हैं सलमान खान। सलमान 71वें नंबर पर हैं। उनकी इस साल की कमाई 37 मिलियन डॉलर यानि करीब 233 करोड़ रुपए है। जबकि तीसरे नंबर पर हैं अक्षय कुमार। इस साल इनकी कुल कमाई 35.5 मिलियन डॉलर यानि करीब 224 कड़ोर रुपए है। अक्षय इस सूची में 80वें नंबर पर हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें ...

अक्षय हैं बॉक्स ऑफिस के राजा

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख़ खान भारत के सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले एक्टर हैं। फोर्ब्स के अनुसार, सलमान ने मैंने प्यारे किया के बाद से 85 से ज्यादा फिल्में की हैं। पिछले साल उनकी फिल्म 'सुल्तान' ने जबर्दस्त कमाई की थी। यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी। फोर्ब्स ने अक्षय कुमार को 'बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस का राजा' कहते हुए कहा, कि 'उन्होंने अपनी एक्टिंग से अब तक काफी अच्छी कमाई की है।

ये हैं सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले टॉप पांच सिलेब्रिटी:

-डिडी, 130 मिलियन डॉलर (संगीतकार, अमेरिका)

-बेयोंस, 105 मिलियन डॉलर, (संगीतकार, अमेरिका)

-जेके रॉलिंग, 95 मिलियन डॉलर, (लेखिका, यूके)

-ड्रेक, 94 मिलियन (संगीतकार, अमेरिका)

-क्रिश्चियानो रोनाल्डो, 93 मिलियन डॉलर, (एथलीट, पुर्तगाल)

 

Tags:    

Similar News