सीरियल नागार्जुन ने पुरी की सेंचुरी, मनाया अनोखे अंदाज में जश्न

Update: 2016-10-18 07:36 GMT

मुंबई: सीरियल्स की दुनिया में एक और सीरियल ने सेंचुरी दर्ज की है। हम बात कर रहे हैं सीरियल नागार्जुन की जिसने अपने 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए है । इस खुशी को सेट पर बड़े ही अनोखे ढंग से मनाया गया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

सीरियल नागार्जुन जितना खुद में अनोखा है उतना ही अनोखा था। इसके 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न। अब जब सीरियल के नाम में नाग हो तो जश्न में भी नाग का होना तो बनता है ना??!! तो ऐसे में देखिये किस तरह नाग देवता का आशीर्वाद लेकर इस सेलिब्रेशन को मनाया गया। इस सेलिब्रेशन में नागार्जुन यानी पर्ल सांप को कभी अपने हाथों में पकड़ते तो कभी उसे गले लगाते हुए नजर आए। पर्ल तो इतने कम्फ़र्टेबल हो गए जैसे कोई उनका दोस्त हो!

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

पर इस सेलिब्रेशन की हाई लाइट थे सीरियल के एक्स नागार्जुन यानी अंशुमनजो इस सीरियल का हिस्सा ना होते हुए भी इस खास जश्न का हिस्सा बने तो साथ ही अंशुमन ने बताया किस तरह वो अपने इस परिवार को मिस करते हैं। सीरियल की पूरी कास्ट ने मिल कर कटा केक और खुशी में झूमते नजर आएं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

 

Tags:    

Similar News