जानें शूजित सरकार की अगली फिल्म में किस फ्रीडम फाइटर के जीवन की होगी अनकही स्टोरी
मुंबई: शूजित सरकार जिन्होंने विकी डोनर, मद्रास कैफे, पीकू और पिंक जैसी शानदार फिल्में बनाई है वो अब एक और बेंचमार्क सेट करने जा रहें हैं। वे फ्रीडम फाइटर उधम सिंह पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ उधम सिंह की उस अनकही कहानी को दिखाया जाएगा, जिसको शूजित सरकार कई सालों से बनाना चाहते हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए शूजित ने बताया कि साल 1995 में जब वे थियेटर किया करते थे। उस समय वे पंजाब गए थे। उस दौरान अमृतसर और जालियांवाला बाग का दौरा भी किये थे। तब वे उस क्रान्तिकारी की कहानी से जिसने सर माइकल ओ डायर को मारा था कि कहानी से बहुत प्रभावित हुए थे।
शूजित सरकार ने रोनी लाहिरी के साथ मिलकर फिल्म की तैयारी शुरु कर दी है। फिल्म के बैकग्राउंड सीन्स पर वो काम करने वाले हैं। फिल्म का मुख्य हिस्सा पंजाब के रियल लोकेशन पर शूट होगा। साथ ही कश्मीर और दिल्ली में भी फिल्म शूट होगी।