Sikandar Movie Update: टीजर से पहले वायरल हुआ सिकंदर से सलमान खान का एक्शन लुक, फैंस बोले- फुल फायर
Sikandar Movie Salman Khan Look: सलमान खान अपनी अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म सिकंदर को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
Sikandar Movie Update: आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो (Baby John Salman Khan Cameo) देखते बन रहा है। सलमान खान ने 6 मिनट के कैमियो में दर्शकों को सीटी बजाने पर मजबूर कर दिया है। बेबी जॉन के साथ ही सलमान खान अपनी अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म सिकंदर को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सिकंदर मूवी की जमकर चर्चा हो रही है, इसी बीच फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आ चुका है, आइए बताते हैं।
सिकंदर से सलमान खान का एक्शन लुक (Sikandar Movie Salman Khan Look)
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस के साथ ही अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग (Sikandar Movie Shooting) भी कर रहें हैं। जी हां! सिकंदर के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की जा रही है, जो कि मुंबई में ही चल रही है। शूटिंग के सेट से सामना खान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें भाईजान का लुक देखते बन रहा है।
वायरल तस्वीर में सलमान खान (Salman Khan Sikandar Look) ब्लैक कलर की बनियान पहले और डेनिम में अपना दबंग लुक ही दिखा रहें हैं। सलमान खान के साथ इस तस्वीर में सिकंदर मूवी के एक्शन डायरेक्टर (Sikandar Movie Action) और उनकी फैमिली नजर आ रही है।
कब रिलीज होगा सिकंदर का टीजर (Sikandar Movie Teaser)
सिकंदर मूवी का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं, दर्शकों का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि सिकंदर मूवी के टीजर रिलीज (Sikandar Movie Release Date) डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है। जी हां! सिकंदर मूवी का टीजर 27 दिसंबर यानी कि सलमान खान के जन्मदिन (Salman Khan Birthday) पर रिलीज किया जाएगा।
कब रिलीज होगी सिकंदर मूवी (Sikandar Movie Release Date)
सलमान खान की फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर (Sikandar Movie Villain) जैसे कलाकार है। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ये फिल्म अगले साल ईद पर (Sikanadar Movie Release Date) सिनेमाघरों में दस्तक देगी।