Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्म सिंकदर के टीजर ने तोड़े रिकॉर्ड

Salman Khan Sikandar Movie Teaser: सलमान खान की फिल्म सिकंदर मूवी के टीजर ने जहाँ तोड़े रिकॉर्ड, तो वहीं नेटिज़ेंस ने किया ट्रोल

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-30 19:06 IST

Fans Call Salman Khan Sikandar Movie Teaser Copy 

Sikandar Movie Update: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर का दर्शकोंं को काफी बेसब्री से इंतजार था। Sikandar Movie का टीजर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को सिंकदर मूवी का टीजर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड  (Salman Khan Sikandar Movie Teaser Made Record)-

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर का टीजर जोकि पहले सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज होने वाला था। लेकिन भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी की मृत्यु की वजह से फिल्म का टीजर 28 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया फिल्म का टीजर 1 मिनट 45 सकेंड का था। जहाँ सिंकदर फिल्म के टीजर को सलमान खान के फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है तो वहीं आलोचना को भी जन्म दिया है। 

सलमान खान (Salman Khan) की किसी भी फिल्म से जिस तरह के एक्श और रोमांच की उम्मीद की जा सकती है। उसके बजाय टीजर में वह कमी नजर आती है। सोशल मीडिाय पर इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं, कई लोगों ने इसे जवान से काफी हद तक प्रेरित बताया है।

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि #SikandarTeaser को लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ से नकारात्मक समीक्षाएं आ रही हैं। यहाँ तक कि जाने-माने यूट्यूबर्स ने भी सलमान खान की इस फिल्म को लेकर अभी से निगेटिविटी देना शुरू कर दिया है।

लेकिन सलमान खान (Salman Khan) के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आएं हैं। नकारातमक प्रचार होने के बाद भी फिल्म के टीजर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। Sikandar Movie के टीजर को रिलीज हुए मात्र 24 घंटे ही हुए हैं। और इन 24 घंटों में ही फिल्म के टीजर को 48 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। इस बड़ी संख्या ने निस्संदेह आलोचकों को चुप करा दिया है और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित Sikandar Movie अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपनी आकर्षक कहानी, दमदार एक्शन और दमदार संगीत के साथ सिंकदर एक बड़ी हिट बनने के लिए तैयार है। Salman Khan के प्रशंसक उन दिनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब वे उन्हें एक बार फिर एक्शन में देख पाएंगे। 

Tags:    

Similar News