Sikandar Teaser : सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर समय से पहले ही हुआ लीक देखें

Salman Khan Movie Sikandar Teaser Leak: सलमान खान रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंकदर का टीजर रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर हुआ लीक

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-23 15:41 IST

Salman Khan Sikandar Movie Teaser Leaked On Social Media

Sikandar Teaser: सलमान खान के फैंस को साल 2025 का काफी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि 2025 में Salman Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म Sikandar सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल नजर आने वाले हैं। तो वहीं सलमान खान (Salman Khan Birthday) के जन्मदिन के अवसर पर Sikandar Movie का फर्स्ट लुक या टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाएगा। तो वहीं इस समय सलमान खान की फिल्म Sikandar का टीजर उनके जन्मदिन से पहले ही लीक हो गया है। 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर हुआ लीक (Salman Khan Sikandar Movie Teaser Leaked On Social Media)-

सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर 2024 को अपना 59वां जन्मदिन मनाएंगे। इस साल यह जश्न और भी ज्यादा खास होने वाला है। क्योंकि वह अपनी आगामी एक्शन फिल्म Sikandar का पहला लुक और टीजर रिलीज करने वाले हैं। टीजर रिलीज की खबरें पहले ही काफी चर्चा में रही हैं। तो वहीं Bigg Boss 18 के सेट पर Varun Dhawan ने बताया की Salman Khan के जन्मदिन के अवसर पर Sikandar Movie का फर्स्ट लुक जारी किया जाएगा।

बता दे कि Sikandar Movie के टीजर का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Salman Khan की फिल्म Sikandar के टीजर की शुरूआत काफी ज्यादा रोमांचक होने वाली है। क्योंकि सलमान खान ने एक यादगार नकाबपोश एंट्री बनाने के लिए दो दिनों की शूटिंग की है। फिल्मांकन SRPF ग्राउंड में हुआ है। जहाँ Salman Khan ने अपने दृश्य फिल्माए हैं। हालाँकि पहला लुक अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। क्योंकि इसका एक हिस्सा अभी भी फिल्मिस्तान स्टूडियो में फिल्माया जाना है। 


मिड-डे के एक रिपोर्ट के अनुसार Sikandar का टीजर ओपनिंग सीक्वेंस काफी नाटकीय होगा। Salman Khan का किरदरा मास्क पहनकर हाइपर-स्टाइल एंट्री करेगा। इस पल को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए कैमरा उनकी आँखों पर जूम करेगा। उनके साथ पाँच अन्य नकाबपोश लोग भी होंगे। जो इस दृश्य को और भी रहस्यमय बना देंगे। इस सीक्वेंस को अभी भी एडिट किया जा रहा है। लेकिन टीम टीजर (Salman Khan Sikandar Teaser) के अंतिम रिलीज से पहले इसे ठीक करने पर ध्यान क्रेंदित कर रही है। 

Tags:    

Similar News