Diljit Dosanjh और AP Dhillon में से कौन ज्यादा अमीर है, इनके एक कॉन्सर्ट की फीस सुन उड़ जाएंगे होश
Diljit Dosanjh Vs AP Dhillon Net Worth: दिलजीत दोसांझ और एपी ढ़िल्लों इन दिनों अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में हैं, चलिए जानते हैं दोनों में से कौन ज्यादा अमीर हैं
Diljit Dosanjh AP Dhillon Net Worth: मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझा हर रोज किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार Diljit Dosanjh के सुर्खियों में रहने के पीछे की वजह सिंगर AP Dhillon की वजह से सुर्खियों में हैं। बता दे कि इंदौर में Diljit Dosanjh ने अपने कॉन्सर्ट में AP Dhillon और Karan Aujla को उनके भारत में कॉन्सर्ट करने पर बधाई दी है। जिसके बाद चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में AP Dhillon ने Diljit Dosanjh से कहा कि वो उनसे सार्वजनिक रूप से बात करने से पहले सोशल मीडिया पर अनब्लॉक कर दे। जिसके रिप्लाई में Diljit Dosanjh ने एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए AP Dhillon को जवाब दिया और कहा कि- मैंने तुम्हें ब्लॉक नहीं किया है। मेरे पंगे सरकार नाल हो सके आ कलाकार नाल नी, जिसके बाद से इन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर बातें होने लगी हैं। चलिए जानते हैं दिलजीत दोसांझ और एपी ढ़िल्लों में से कौन ज्यादा अमीर है।
दिलजीत दोसांझ और एपी ढ़िल्लों में कौन ज्यादा अमीर है (Diljit Dosanjh Vs AP Dhillon Net Worth)-
दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं (Diljit Dosanjh Net Worth)-
दिलजीत दोसांझ ना केवल एक मशहूर सिंगर ही हैं अपितु वो एक मशहूर एक्टर भी हैं। इस साल उनकी रिलीज हुई फिल्म चमकीला काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई रही थी। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। और कई हफ्तों तक ट्रेंडिंग में रही है। इसके अलावा इस समय Diljit Dosanjh अपने कॉन्सर्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। उनके कॉन्सर्ट की टिकटें इतनी महंगी हैं। इसके बावजूद भी फैंस उनके कॉन्सर्ट की टिकटे खरीद रहे हैं। यदि हम दिलजीत दोसांझ के नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलजीत दोसांझ की कुल नेटवर्थ 172 करोड़ रूपए (Diljit Dosanjh Net Worth In Rupees) के करीब है।
दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट फीस (Diljit Dosanjh Concert Fees)-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Diljit Dosanjh की फीस 4 करोड़ रूपए (Diljit Dosanjh Fees) के करीब है।
एपी ढ़िल्लों कितने अमीर हैं (AP Dhillon Net Worth)-
एपी ढ़िल्लों भी एक मशहूर सिंगर हैं इनके कॉन्सर्ट में भी लोगों की भीड़ देखने लायक होती है। AP Dhillon ने इस साल Salman Khan और Sanjay Dutt के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है। जिसकी वजह से AP Dhillon को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा धमकियाँ भी मिली थी। तो वहीं उनके कनाडा स्थित घर पर गोलीयाँ भी चली थी। AP Dhillon ने 2019 में अपने करियर की शुरूआत की थी। और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इतने सालों में उन्होंने कुल 10 मिलियन तक यानि 83 करोड़ रूपए (AP Dhillon Net Worth In Rupees) तक संपत्ति अर्जित की है।
एपी ढ़िल्लों कॉन्सर्ट फीस (AP Dhillon Concert Fees)-
यदि हम एपी ढ़िल्लों के फीस की बात करें तो एपी ढ़िल्लों एक गाने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 लाख रूपए तक चार्ज करते हैं। तो वहीं इनकी मासिक आय 40 लाख रूपए (AP Dhillon Monthly Income) के करीब है।