Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टीजर कैसा होगा, पहला रिव्यू आया सामने देखें
Salman Khan Sikandar Teaser First Review: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टीजर कैसा होने वाला है, इसको लेकर ट्वीटर पर पहला रिव्यू हुआ ऑउट
Sikandar Teaser Review: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंकदर जिसके बारे में ईद के अवसर पर सलमान खान ने अनॉउंसमेंट किया था। उस समय से सलमान खान के फैंस को सिंकदर मूवी के टीजर और फर्स्ट लुक का काफी बेसब्री से इंतजार है। अब जाकर सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर अपडेट आना शुरू हो चुका है। Bigg Boss 18 के सेट पर वरूण धवन ने बताया था कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन के अवसर पर यानि 27 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा। अब जाकर सलमान खान की फिल्म सिंकदर (Sikandar Movie) के टीजर को लेकर पहला रिव्यू ट्वीटर पर आ गया है।
सलमान खान की फिल्म सिंकदर टीजर फर्स्ट रिव्यू (Salman Khan Movie Sikandar Teaser First Review In Hindi)-
साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) की घोषणा जबसे की है। उस दिन से दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब जाकर समलान खान की फिल्म सिंकदर के टीजर पर अपडेट आया है। सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टीजर 105 सेकेंड का होने वाला है जोकि सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर 1 मिनट 45 सेकेंड का होने वाला है। मेगास्टार को बड़े पर्दे पर वापस देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। अपने दमदार दृश्यों और शानदार आभा के साथ इस टीजर को पहले से ही साल की सबसे प्रतीक्षित झलकियों में से एक माना जा रहा है। Salman Khan और साजिद नाडियाडवाला ने एक बार फिर सिनेमाई उत्कृष्टा के मानक को ऊंचा उठाया है।
सिकंदर मूवी में सलमान खान, सुनील शेट्टी और सत्यराज भी हैं। तो वहीं Sikandar Movie के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर पहला रिव्यू आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि सिंकदर का टीजर काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। टीजर में सलमान खान मास्क लगाए हुए नजर आएंगे। तो वहीं Sikandar Movie का टीजर कैसा होगा ये सलमान खान के जन्मदिन पर बता चल जाएगा।
सलमान खान सिंकदर मूवी रिलीज डेट (Salman Khan Sikandar Release Date)-
सलमान खान की फिल्म सिंकदर अगले साल यानि 2025 ईंद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।