लॉस एंजेलिस: अभिनेता स्टर्लिग के. ब्राउन, ब्लैक लिवली अभिनीत थ्रिलर फिल्म 'द रिदम सेक्शन' में नजर आएंगे। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, लिवली के सेट पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फिल्म प्रोडक्शन स्पेन में फिर शुरू होने वाला है।
Film Review: कहानी नई नहीं लेकिन इसलिए यूनिक है ‘वीरे दी वेडिंग’ का कॉन्सेप्ट
डबलिन में फिल्म के सेट पर दिसंबर में स्टंट कर रहीं लिवली के हाथ में चोट लगी थी। 29 जनवरी को घोषणा की गई थी कि जब तक अभिनेत्री स्वस्थ नहीं हो जातीं तब तक के लिए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
'द रिदम सेक्शन' मार्क बर्नेल के चार उपन्यासों की सीरीज 'स्टेफनी पैट्रिक' में से पहले उपन्यास पर आधारित है।
फिल्म में जूड लॉ, डेनियल मेज और रजा जाफरी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
--आईएएनएस