बॉलीवुड के बाद अब साउथ में गदर मचाएंगे सनी पाजी, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से है खास कनेक्शन
Sunny Deol: इन दिनों सनी देओल काफी चर्चा में है। कुछ समय पहले तक जहां सनी पाजी का करियर डूबता नजर आ रहा था, तो वहीं 'गदर 2' की सक्सेस के बाद एक बार फिर सनी देओल का करियर ऊंचाइयों को छू रहा है।;
Sunny Deol: एक वक्त था, जब सनी देओल का कहीं नामो-निशान नहीं दिख रहा था, लेकिन 'गदर 2' की सफलता के बाद से हर जगह केवल सनी पाजी की चर्चा है। इतना ही नहीं 'गदर 2' की सक्सेस के बाद सनी देओल ने दो फिल्में भी साइन की है। जी हां..ऐसी खबरें हैं कि सनी पाजी आमिर खान के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा, वह रणबीर कपूर की 'रामायण' में हनुमान की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं। इस बीच सनी पाजी को लेकर एक और खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार अब सनी देओल साउथ में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
बॉलीवुड के बाद अब साउथ फिल्मों में दिखेंगे सनी देओल?
जैसा कि हमने आपको बताया कि 'गदर 2' की सफलता के बाद सनी देओल कई प्रोजेक्ट्स पर काम करते नजर आएंगे। हालांकि, इन प्रोजेक्ट्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सनी देओल ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के मेकर्स के साथ हाथ मिलाया है यानी एक्टर 'गदर 2' के बाद अब एक और देशभक्ति पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे और इस फिल्म को 'पुष्पा' के मेकर्स द्वारा बनाया जाएगा। यही नहीं सनी देओल ने इसके अलावा एक और पैन-इंडिया प्रोजेक्टर साइन किया है। सनी ने माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ ये प्रोजेक्ट साइन किया है।
किस पर बेस्ड होगी सनी देओल की अगली फिल्म?
रिपोर्ट्स् की मानें, तो फिल्म की कहानी देशभक्ति के विषय पर आधारित होगी। दरअसल, यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिलहाल, मेकर्स फिल्म की कहानी के साथ-साथ अन्य चीजों पर भी ध्यान दे रहे हैं, जिसकी वजह से अभी इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है।
'लाहौर 1947' में नजर आएंगे सनी देओल
'गदर 2' के बाद सनी देओल इससे ही मिलती-जुलती फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे। इस फिल्म में राजकुमार संतोषी और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि हाल ही में आमिर खान और सनी देओल की तरफ से एक नोट जारी किया गया था, जिसमें बताया गया था, जिसमें लिखा था- ''मैं और आमिर खान प्रोडक्शन की पूरी टीम इस बात का ऐलान करने के लिए बेहद एक्साइटेड और खुश है कि हमारी अगली फिल्म राजकुमार संतोषी की डायरेक्टेड और सनी देओल स्टारर लाहौर, 1947 है। हम इतने काबिल और शानदार सनी देओल और मेरे पंसदीदा डायरेक्टर राज संतोषी के साथ काम करने जा रहे हैं। इस नए सफर के लिए हमें आपकी दुआओं की जरूरत है।''
'गदर 2' ने किया था शानदार कलेक्शन
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' ने अब तक हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 523.79 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 617.75 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म में एक बार फिर फैंस को सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिली थी। वहीं, फिल्म में एक्टर उतकर्ष शर्मा ने तारा सिंह के बेटे का किरदार निभाया था।