सुशांत की मौत पर फिल्म: पर्दे पर उतारी जाएगी कहानी, ये एक्टर निभाएगा किरदार

इस मौत के मामले पर देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां- सीबीआई, एनसीबी और ईडी, लगी हुई हैं।और इस मामले से ड्रग्स कनेक्शन आने के बाद मुख्य आरोपी रिया को जेल हुई है।

Update:2020-09-19 11:22 IST
इस मौत के मामले पर देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां- सीबीआई, एनसीबी और ईडी, लगी हुई हैं।और इस मामले से ड्रग्स कनेक्शन आने के बाद मुख्य आरोपी रिया को जेल हुई है।

मुंबई 90 दिन से ज्यादा हो गया है सुशांत सिंह राजपूत की मौत को, लेकिन ये मामल अभी भी ताजा है। अब खबर है कि सुशांत के ऊपर और उनके मर्डर मिस्ट्री पर फिल्म बनेगी। लेकिन अभी तक सुशांत की मौत से पर्दा नहीं उठा है। क्या सुशांत सिंह राजपूत ने वाकई खुदखुशी की थी या उनकी हत्या की गई थी। इस मौत के मामले पर देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां- सीबीआई, एनसीबी और ईडी, लगी हुई हैं।और इस मामले से ड्रग्स कनेक्शन आने के बाद मुख्य आरोपी रिया को जेल हुई है।

यह पढ़ें...UP Board: प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख का एलान, 10वीं-12वीं के छात्र हो जाएं तैयार

Full View

आधारित फिल्म बनने

इस केस में अब तक के तथ्यों आने के बाद एक्टर सुशांत की कहानी पर आधारित फिल्म बनने की भी घोषणा हो गई है। सरला सारागोई और राहुल शर्मा सुशांत सुसाइड केस से प्रेरित इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन दिलीप गुलाटी करेंगे।

Full View

यह पढ़ें...कोरोना टेस्ट जरूरी: बढ़ते मामलों के चलते लिया ये फैसला, बिना लक्षण वाले भी शामिल

फिल्म में वेब सीरीज

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत बनेंगे एक्टर जुबैर खान। फिल्म में रिया चक्रवर्ती का के रोल में आएंगी श्रेया शुक्ला। श्रेया इससे पहले एक वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। फिल्म में दिशा सालियान का रोल बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सोमी खान करेंगी।

सुशांत की मौत के केस फिल्म

इस फिल्म में दिशा और सुशांत की मौत के केस को जोड़ने की भी कोशिश की जाए। फिल्म में शक्ति कपूर एक सीबीआई अफसर बनेंगे। इसके अलावा अरुण बक्शी सुशांत के पिता और अमन वर्मा एक ईडी अफसर, असरानी और सुधा चंद्रन भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म की कास्ट और क्रू फाइनल किया जा चुका है, देखना ये होगा कि फिल्म ग्राउंड पर कब आती है।

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था तब से अब तक रोज इस मामले में नए नए खुलासे हो रहे है। अब रियल कहानी को रील के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है तैकि जस्टिस मिल सके।

Tags:    

Similar News