Swara Bhaskar ने बकरीद के अवसर पर वेजीटेरियन लोगों पर साधा निशाना, कहा गाय के साथ जबरदस्ती
Swara Bhaskar X Post: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वारा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बकरीद के अवसर पर वेजीटेरियन लोगों के खिलाफ कह दी इतनी बड़ी बात;
Swara Bhaskar News: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaska) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहती हैं। कभी किसी वजह से तो कभी किसी वजह से इस समय स्वरा भास्कर एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। जिसके पीछे की वजह है स्वरा भास्कर का ट्वीट, स्वारा भास्कर ने बकरीद के अवसर पर एक ट्वीट किया। जिसकी वजह से उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं कई लोग स्वारा भास्कर के इस ट्वीट (Swara Bhaska Tweets) की सराहना भी कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या लिखा स्वरा भास्कर ने
स्वरा भास्कर ने वेजीटेरियन लोंगो पर रखी अपनी राय-
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वारा भास्कर (Swara Bhaska) ने अपने एक्स अकाउंट (Swara Bhaska X Account) पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने नलिनी उजागर नामक एक फूड ब्लॉगर के ट्वीट का जवाब दिया। नलिनी हमेशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खाने से संबंधित पोस्ट शेयर करती रहती हैं। नलिनी ने खाने से भरी एक प्लेट शेयर करते हुए लिखा- मुझे वेजीटेरियन होने पर गर्व है, मेरी प्लेट आंसूओ, क्रूरता, पाप से फ्री है। जिसपर स्वरा ने नलिनी के वेजीटेरियन होने पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया।
स्वरा भास्कर ने लिखा- सच कहूँ तो मुझे आप वेजीटेरियन लोगों की एक बात समझ नहीं आती है। आप लोगों की सारी डाइट गाय के नन्हें बछड़े को उनकी माँ के दूध से वंचित करके, गायों को जबरन गर्भवती करके, फिर उनके बच्चों को उनसे अलग कर देने और फिर उनसे उनका दूध चुराने से बनती है। इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियाँ खाकर पूरा पौधा नष्ट कर देते हैं। बेहतर होगा कि आज आप रिलेक्स करे क्योंकि आज बकरीद है।