Thalapathy Vijay ने अपने ही फैन से की शादी तो वहीं अब उनका बेटा करने जा रहा है फिल्मों में डेब्यू

Thalapathy Vijay Family: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय के परिवार में कौन-कौन हैं बहुत कम लोग ही जानते हैं;

Update:2025-03-02 08:00 IST

Thalapathy Vijay Family Wife Son Daughter (Image Credit- Social Media)

Thalapathy Vijay Family: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय जिनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी ज्यादा ही बेहतरीन रही है। उतनी  ही उनकी पर्सनल लाइफ परेशानियों से भरपूर रही है। थलपति विजय एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी है। इसके अलावा थलापति विजय ने हालहि में अपने फैस को अपनी फिल्मी करियर को अलविदा कहके राजनीति में आने के बारे में जानकारी शेयर करके उदास कर दिया। थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में हर किसी को पता है लेकिन क्या आप थलपति विजय की पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं चलिए आज थलपति विजय की पत्नी और उनके बच्चों के बारे में जानते हैं। 

थलापति विजय फैमिली (Thalapathy Vijay Family)-


थलापति विजय ने जिनका जन्म 22 जून 1974 (Thalapathy Vijay Date Of Birth) में चेन्नई में हुआ था। थलपति विजय का पूरा नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर (Thalapathy Vijay Full Name) है। थलपति विजय के पिता एक फिल्म डायरेक्टर थे। जिनका नाम एस.ए. चन्द्रशेखर है। तो वहीं माता शोभा चंद्रशेखर प्लेबैक सिंगर है। थलपति विजय का जन्म ही फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए परिवार में हुआ है। उनकी जड़े ही फिल्मों से जुड़ी हुई है। थलपति विजय ने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही काम करना 1984 से शुरू कर दिया था। तो वहीं 1992 में थलपति विजय की पहली बतौर लीड एक्टर फिल्म Naalaiya Theerpu आई थी। जिसके बाद थलापति विजय ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा एक के बाद एक उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी। अभी हालहि में Thalapathy Vijay की रिलीज हुई फिल्म GOAT को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। जिसमें उन्होंने डबल रोल प्ले किया है बाप और बेटे दोनों का तो वहीं अब दर्शकों को थलापति विजय की आखिरी फिल्म Thalapathy 69 जिसका टाइटल Jana Nayagan है। उसका अनॉउंसमेंट किया गया है। इसके बाद Thalapathy Vijay अपने फिल्मी करियर से सन्यास ले लेंगे और जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में अपनी पहचान बनाएंगे। थलापति विजय की ये आखिरी फिल्म है। जिसकी वजह से हो सकता है कि ये सिनेमा जगत में एक नया रिकॉर्ड कायम करे। थलपति विजय के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।


थलपति विजय की पत्नी कौन हैं (Thalapathy Vijay Wife)-

ये तो बात हुई थलापति विजय के करियर के बारे में था अब बात करते हैं थलपति विजय के लव-लाइफ के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि थलापति विजय ने अपनी ही फैन से विवाह किया है। इनकी लव-स्टोरी काफी अनोखी है। 

1996 में पूवे उनाकागा की सफलता के बाद थलपति विजय के करियर ने सकारात्मक मोड़ लिया, लगभग उसी समय संगीता (Thalapathy Vijay Wife) विजय से मिलने के लिए यू.के.से आई थीं। अभिनेता कथित तौर पर चेन्नई के फिल्म सिटी में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और संगीता लंदन के लिए यू.के. से आई थीं। अभिनेता कथित तौर पर चेन्नई के फिल्म सिटी में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। और संगीता लंदन से अपने सबसे बड़े आदर्श अभिनेता से मिलने आई थीं। वह विजय की उस समय की नवीनतम फिल्म की सफलता के लिए उनकी सराहना करना चाहती थीं। संगीता के पिता श्रीलंका के एक तमिल उद्योगपति हैं जो यू.के. में बस गए थे। 



 विजय उनकी मासूमियत और व्यवहार से प्रभावित हुआ, जिसके कारण उन्होंने उनको अपने घर बुलाया और अपने माता-पिता से मिलवाया। विजय ने जब उन्हें अपने घर बुलाया तब उन्हें पता चला कि वो पास में ही रहती है। यह विजय के माता-पिता ही थे। जिन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा और दोनों इसके लिए राजी हो गए। bollywoodshaadis.com के अनुसार विजय के माता-पिता चंद्रशेखर और शोभा, संगीता के माता-पिता से मिलने लंदन गए और उन्होंने आपसी सहमति से शादी के लिए हामी भर दी।

विजय और संगीता ने 25 अगस्त 1999 (Thalapathy Vijay Marriage Date) को विवाह किया। विजय ईसाई है और संगीता हिंदू, लेकिन उन्होंने हिंदू विवाह समारोह का विकल्प चुना और उसके बाद चेन्नई से रिसेप्शन रखा। तो वहीं कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि विजय अपनी पत्नी से 28 साल बाद रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं। और वो तलाक लेने जा रहे हैं। लेकिन विजय ने बाद में ये स्पष्ट कर दिया कि ये महज एक अफवाह है।

थलपति विजय के बच्चे (Thalapathy Vijay Children)-

थलपति विजय और संगीता के दो बच्चे हैं। एक लड़का और एक लड़की थलपति विजय के बेटे का नाम जेनश संजय (Thalapathy Vijay Son Name) है। जिनका जन्म 2000 में हुआ था। उनके बेटे ने 2009 में उनकी फिल्म वेट्टाइकरन में स्क्रीन शेयर किया था। तो वहीं अब जाकर फिल्मों में काम करने जा रहे हैं। नवंबर 2024 में मेकर्स ने संदीप किशन को हीरो के तौर पर अनाउंस करते हुए वीडियो शेयर किया।



 जेसन संजय ने फिल्मों में डायरेक्शन में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। उन्होंने टोरंटो फिल्म स्कूल में प्रोडक्शन डिप्लोमा किया, इसके बाद लंदन स्क्रीनराइटिंग में बीए किया। अब देखने लायक होगा कि Thalapathy Vijay के बेटे जेनश संजय अपने पिता की ही तरह सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बना पाते है कि नहीं 

तो वहीं थलपति विजय की एक बेटी भी है जिसका नाम दिव्या साशा (Thalapathy Vijay Daughter) है। जिन्होंने थलपति विजय की फिल्म थेरी में उनके साथ स्क्रिन शेयर किया था। जिसका हालहि में एटली ने हिंदी में रीमेक किया है और उसका नाम बेबी जॉन रखा। थेरी तो बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा सुपर-डुपर हिट रही थी। लेकिन बेबी जॉन फ्लॉप साबित हुई। जिसके बाद एटली को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। 


थलपति विजय की पार्टी कौन हैं ( Thalapathy Vijay Party Name)-

लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय ने राजनीति में कदम रख दिया। उन्होंने अपनी पार्टी का ऐलान किया। जिसका नाम है-तमिझगा वेत्रि कषगम, तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय कि पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन हो गया है और उनकी पार्टी 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी।  


थलपति विजय ने अपनी पार्टी जारी करते समय कहा था कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि पवित्र जनसेवा है। तमिझागा वेत्रि कषगम का शाब्दिक अर्थक तमिलनाडु विजय पार्टी है। उनकी इस घोषणा के बाद उनके प्रशंशकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कुछ समय से अटकले लगाई जा रही थी कि एक्टर राजनीति में कदम रख सकते हैं। 

Tags:    

Similar News