Rashmika Mandanna: गरीबी का दौर, बचपन में हाथों में खिलौने नहीं बल्कि मजबूरियाँ; नेशनल क्रश बनने तक रश्मिका मंदाना का कुछ ऐसा सफ़र

Untold Story of Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदांना एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनका जलवा साउथ से लेकर बॉलीवुड तक फैल चुका है। अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिल पर राज किया है। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।;

Update:2023-11-13 11:45 IST

Rashmika mandana 

Untold Story of Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना साउथ इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। फैंस चाहे किसी भी इंडस्ट्री के हो लेकिन अगर उनके सामने रश्मिका का नाम ले लिया जाए तो वह नहीं तुरंत ही पहचान लेंगे। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और सादगी से नेशनल क्रश का टैग हासिल कर चुकी रश्मिका को किसी ने किसी बात के चलते सुर्खियों में बना हुआ देखा जाता है। उनकी किसी भी तस्वीर को जवाब देखेंगे तो आपको एक चीज बड़ा दिखाई देती है और वह है उनकी प्यारी सी स्माइल जिससे वह हर किसी का दिल जीत लेती है। चलिए आज यह जानते हैं कि यह खूबसूरत सी अदाकारा किस तरह से आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है।

एक्टिंग करियर

5 अप्रैल को कुर्ग में जन्मी रश्मिका की स्कूलिंग वहीं पर हुई इसके बाद वह अपनी है स्टडी के लिए बेंगलुरु पहुंची। आपको बता दे की रश्मिका एक पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस है और उन्होंने लिटरेचर, साइकोलॉजी और जर्नलिज्म में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है। वह पढ़ने लिखने में काफी तेज थी और साल 2014 में उनके कॉलेज में हुआ एक इवेंट उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। दरअसल एक्ट्रेस ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का टाइटल जीता था और इसके बाद एक डायरेक्टर ने उन्हें ऐड में देखने के बाद अपनी फिल्म kirik पार्टी में ब्रेक दे दिया।



एक्ट्रेस का डेब्यू

रश्मिका मंदांना ने जिस फिल्म से अपना डेब्यू किया वह सुपरहिट सुपरहिट साबित हुई और उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी। इसके बाद तो रश्मिका का जादू फैंस के सिर पर चढ़ गया और उनकी बेहतरीन एक्टिंग और क्यूट स्माइल का हर कोई दीवाना हो गया। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। इसके बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी की वह आज तक एक के बाद एक कई फिल्में करती जा रही हैं और हमेशा सफल होती हैं।



बचपन में परेशानी

आपको बता दें कि रश्मिका के लिए इस ऊंचाई तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस के माता-पिता के पास उनके लिए खिलौने खरीदने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे। रश्मिका ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता एक क्लर्क थे और उनके पेरेंट्स को घर ढूंढने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था और उनके पास किराया देने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे। पैसों की इतनी ज्यादा तंगी थी कि वह अपनी बेटी को खिलौने भी खरीद कर नहीं दे पा रहे थे। बचपन में एक्ट्रेस ने बहुत गरीबी देखी है यही वजह है कि वह पैसे की वैल्यू को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं।



एक्टिंग को नहीं मिला सपोर्ट

रश्मिका जब एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने का प्लान कर रही थी तो उनके स्पेशल पर पैरंट्स ने बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया। एक्ट्रेस के परिवार को लगता था कि यह मेल डोमिनेटिंग फील्ड है और वहां पर रश्मिका कुछ नहीं कर पाएंगी। हालांकि जैसे तैसे उन्होंने अपने पेरेंट्स को समझाया और बेटी की खुशी को देखकर उन्होंने रश्मिका को अपने सपनों की उड़ान भरने में मदद की और उन्हें कभी नहीं रोका।



Tags:    

Similar News