इतने अच्छे एक्टर होने के बावजूद विक्की कौशल को ये काम करना नहीं पसंद

Update:2018-09-21 10:33 IST

मुंबई: अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान घड़ी पहनना पसंद नहीं है। विक्की ने कहा,"मैं केवल तभी घड़ी पहनता हूं, जब मेरे किरदार को इसकी जरूरत हो। अन्यथा मुझे घड़ी पहनना पसंद नहीं है।" विक्की ने कॉमेडियन मल्लिका दुआ के शो 'मिडनाइट मिसएडवेंचर्स विद मल्लिका दुआ' में यह बात कही। इसका प्रसारण टीएलसी पर होता है।

मल्लिका का कहना है कि वह विक्की कौशल की बहुत बड़ी फैन हैं और फिल्म 'मसान' से ही उनकी दीवानी हैं। मल्लिका ने कहा,"मेरे लिए वह परफेक्ट हीरो हैं, जिसकी बॉलीवुड को जरूरत है। वह असाधारण प्रतिभा के धनी हैं और बहुत बहुमुखी हैं। उनकी ऊर्जा मुझे बहुत प्रेरित करती है।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News