टीम 'पद्मावती' को विश्व हिंदू परिषद की धमकी, फैक्ट्स से छेड़छाड़ पर होंगे बुरे परिणाम

Update: 2017-01-30 07:41 GMT

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर दी। यह शूटिंग जयपुर के जयगढ़ किले में हो रही थी। फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के टाइम अचानक करणी सेना के लोग पहुंच गए और संजय लीला भंसाली को थप्पड़ तक जड़ दिया। करणी सेना के लोगों का आरोप था कि फिल्म 'पद्मावती' में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है।

वहीं अब संजय लीला भंसाली को देश की सबसे बड़ी हिंदू सेना विश्व हिंदू परिषद ने भी धमकी दी है और कहा है कि फिल्म 'पद्मावती' में उन्हें गलत तरीके से दिखाए जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। विश्व हिंदू परिषद और उससे जुड़ी महिलाओं ने एक स्टेटमेंट में कहा कि 'राजपूतों' के गौरवशाली कल्चर की किसी भी तरह से इंसल्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags:    

Similar News