Fact check: भगवंत मान के सत्ता में आते ही पंजाब में नशे में लुढ़कता पुलिस का जवान, वीडियो की हकीकत
Fact Check: वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला है कि ये वीडियो लायन एक्सप्रेस नाम के फेसबुक पेज पर मिला। इस वीडियो को उक्त फेसबुक पेज पर 11 अप्रैल 2017 को अपलोड किया गया था ।
Fact check: पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान ने आज शपथ लेते ही राज्य की सियासत में एक नया अध्याय अपने नाम कर लिया है। कॉमेडी से करियर शुरू करने वाले मान का विवादों से पुराना नाता रहा है।
माना जा रहा था कि ये विवाद उनकी सियासी ग्रोथ में बड़ा रोड़ा बनेगी, लेकिन उन्होंने इन सभी चीजों को पीछे छोड़ दिया।उनके सत्ता में आने के आहट के साथ ही सोशल मीडिया पर पंजाब के बारे में तरह – तरह की खबरें वायरल होने लगीं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों नशे में धूत एक पुलिसकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शराब पीकर नशे में धूत एक पुलिसकर्मी नीचे जमीन पर अंगराईयां लेता नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी चाहकर भी अपने आप नियंत्रण नहीं कर पा रहा है। पुलिसकर्मी के पास जमीन पर शराब की खाली बोतल भी देखी जा सकती है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार और भगवंत मान के राज में पुलिसकर्मी नशे में ड्यूटी कर रहा है।
पड़ताल
वाय़रल वीडियो की पड़ताल जब हमने शुरू की तो हमें ये वीडियो लायन एक्सप्रेस नाम के फेसबुक पेज पर मिला। सबसे जरूरी बात ये है कि इस वीडियो को उक्त फेसबुक पेज पर 11 अप्रैल 2017 को अपलोड किया गया था । जांच के अगले चरण में हमने इस वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स यूट्यूब पर सर्च किए, तो हमें ये वीडियो डेली पोस्ट नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।
चैनल के मुताबिर ये वीडियो पंजाब पुलिस के ही एक जवान का है, लेकिन ये वीडियो 1 अगस्त 2017 को चैनल पर अपलोड हुआ था। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो अभी का नहीं बल्कि 5 साल पुराना है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।