जियो ने 2020 हैप्पी न्यू ईयर आफर का किया एलान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नए साल को खास और यादगार बनाने के लिए आज शानदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर का नाम '2020 Happy New Year' रखा गया है। जियो का यह ऑफर स्मार्टफोन यूजर्स के साथ-साथ जियोफोन यूजर्स के लिए भी होगा। अगर आप रिलायंस जियो के यूजर हैं तो सीमित अवधि के इस आफर का लाभ 24 दिसंबर 2019 से ले सकते हैं.;
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नए साल को खास और यादगार बनाने के लिए आज शानदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर का नाम '2020 Happy New Year' रखा गया है।
इसे भी पढ़ें
होंगे बहुत महंगे! दिसंबर से हो जायेंगे Jio-Airtel-Voda-Idea महंगे, BSNL भी नहीं पीछे
जियो का यह ऑफर स्मार्टफोन यूजर्स के साथ-साथ जियोफोन यूजर्स के लिए भी होगा। अगर आप रिलायंस जियो के यूजर हैं तो सीमित अवधि के इस आफर का लाभ 24 दिसंबर 2019 से ले सकते हैं.
जियो फोन यूजर्स के लिए
रिलायंस जियो के इस नए ऑफर के तहत जियो फोन यूजर्स को 2,020 रुपये खर्च करने पर एक साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस और एक फोन फ्री में मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जानिए पूरी डिटेल्स
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए
रिलायंस जियो '2020 हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इसमें हैं 2020 रुपये खर्च करने पर एक साल तक अनलिमेटेड सेवाएं।