×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जानिए पूरी डिटेल्स

रिलायंस जियो ने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया था, लेकिन कंपनी ने जियोफोन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी। कंपनी ने अभी इन प्लान्स की कीमतें तो नहीं बढ़ाई है, लेकिन सबसे सस्ते 49 रुपये वाले प्लान को हटा दिया है। अब जियों के प्लान्स 75 रुपये से शुरू हो रहे हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 11 Dec 2019 3:13 PM IST
Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जानिए पूरी डिटेल्स
X

मुंबई: रिलायंस जियो ने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया था, लेकिन कंपनी ने Jio Phone प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी। कंपनी ने अभी इन प्लान्स की कीमतें तो नहीं बढ़ाई है, लेकिन सबसे सस्ते 49 रुपये वाले प्लान को हटा दिया है। अब जियों के प्लान्स 75 रुपये से शुरू हो रहे हैं।

रिलायंस जियो ने कुछ हफ्ते पहले जियो ने Jio Phone के ग्राहकों के लिए नए ऑल-इन-वन प्लान्स को पेश किया था। 75 रुपये वाला का जियों प्लान इसी का हिस्सा है। जियोफोन के ग्राहकों के लिए रिचार्ज के लिए 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले प्लान्स है, हालांकि ग्राहकों को नॉन-जियो मिनट्स के लिए IUC टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा।

यह भी पढ़ें...बहुत ही दिलचस्प थी दिलीप कुमार और मधुबाला की मोहब्बत, फिर हुए ये…

रिलायंस जियो के जियोफोन ने 1,500 रुपये कीमत होने की वजह से करोड़ ग्राहकों को पसंद आया था, लेकिन जियोफोन के ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी बात ये थी कि उनके लिए 49 रुपये वाला प्लान उपलब्ध था। इस प्लान में जियो द्वारा बिना FUP लिमिट अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 1GB डेटा दिया जाता था। हालांकि IUC टॉप-अप वाउचर के आने के बाद 49 रुपये वाला प्लान खरीदने वाले ग्राहकों को IUC टॉप-अप रिचार्ज खरीदने की जरूरत पड़ रही थी।

JioPhone

यह भी पढ़ें...यहां चूहों पर खर्च कर दिए गये डेढ़ करोड़ रूपये, वजह जान रह जायेंगे दंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान को ही हटा दिया गया है। पिछले हफ्ते रिलायंस जियो ने कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए अपने टैरिफ प्लान्स को अपडेट किया था। 49 रुपये वाले प्लान को भी हटाना इसी का हिस्सा हो सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि जियोफोन के प्लान्स अपडेट नहीं हुए हैं इसलिए अब प्लान्स की कीमत 75 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें...फिर गिरा पाकिस्तान! यहां 14 साल की ईसाई लड़की के साथ जबरन हुआ ऐसा काम

रिलायंस जियो ने नवंबर जियोफोन के लिए ऑल-इन-वन रिचार्ज प्लान्स को पेश किया था। इन प्लान्स में नॉन-जियो मिनट्स भी मिलते हैं। ये प्लान्स 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के हैं। अब बेस प्लान यानी 75 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग, 500 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग, रोज 100MB डेटा, कुल 50SMS और 28 दिनों की वैलिडिटी उपलब्ध है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story