Flipkart Quiz: ग्राहकों के लिए शानदार मौका, 5 सवालों के दें जवाब, जीते ढेरो इनाम

ये Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं। ये क्विज़ एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूज़र्स Game Zone सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं।;

Update:2021-01-31 12:29 IST
Flipkart Quiz: ग्राहकों के लिए शानदार मौका, 5 सवालों के दें जवाब, जीते ढेरो इनाम (PC: social media)

लखनऊ:ऑनलाइन शॉपिंग साईट फ्लिपकार्ट पर डेली ट्रिविया शुरू हो गया है। इस फ्लिपकार्ट क्विज़ में यूज़र्स को इनाम जीतने का मौका मिलता है। ये क्विज़ रात 12 बजे शुरू हुई है और ये आज दोपहर 12 बजे तक चलेगी। यूज़र्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज़ और बहुत तरह के गिफ्ट जीत सकते हैं। इसके साथ ही पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं। इस क्विज़ में नॉर्मल पर पांच प्रश्न होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज़ जीतने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें-इन दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली, सिर्फ करना होगा ये कमाल

ये Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं

ये Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं। ये क्विज़ एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूज़र्स Game Zone सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं। गिफ्ट जीतने के लिए यूज़र्स को 5 सवालों के जवाब देने होंगे। इस बात का ध्यान रहे कि क्विज़ पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज़ के सभी प्रश्नों का सही उत्तर देना होगा।

ये वो प्रशन हैं जो क्विज़ में आएंगे, जिनके जवाब से आपको सुपर Coins, कूपन और डिस्काउंट वाउचर मिल सकता है। तो आइए जानते हैं आज के सवाल क्या हैं, साथ ही हम आपको उन सवालों के आंसर भी बता रहे हैं।

सवाल 1- Who Played The Role Of Kareena’s Fiance In The Film Veere Di Wedding?

जवाब 1- Sumeet Vyas

सवाल 2- Which Actor Made A Special Appearance In The Film Tumhari Sulu?

जवाब 2- Ayushmann Khurrana

सवाल 3- The Editor Of Films Like Jab We Met, Rockstar And Ugly, Aarti Bajaj Was Married To

जवाब 3- Anurag Kashyap

ये भी पढ़ें-वाहन चालक सावधान: पेट्रोल भरवाने में रखें ये ध्यान, नहीं होगा कभी नुकसान

सवाल 4- In The Hollywood Film Her, Theodore Twombly Falls In Love With Samantha, Who Is

जवाब 4- An operating system

सवाल 5- Which Of These Directors Played The Role Of Srikant On The Doordarshan Show Indradhanush?

जवाब 5- Karan Johar

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News