Realme के ये शामदार स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता, फीचर्स हैं दमदार
रियलमी डेज़ सेल चल रहा है और कस्टमर्स फ्लिपकार्ट से अच्छी डील पर रियलमी फोन खरीद सकते हैं।;
नई दिल्ली: Reality Days Sale is going on and customers can buy Realme phones from Flipkart at a good deal.
सेल में रियलमी की नार्ज़ो सीरीज़ से लेकर बजट C सीरीज़ को भी कम रेट में मिल रहा है। अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। सेल में बजट रियलमी C15 को सिर्फ 7,999 रुपये का रेट में मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक इसपर प्रीपेड/एक्सचेंज के ज़रिए 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
इस मोबाइल में 6000mAh बैटरी, क्वाड कैमरा सेटअप और 4GB रैम मौजूद है। Realme C15 को भारत में दो वेरिएंट्स 3GB+32GB और 4GB+64GB के साथ पेश किया गया है। इस डिवाइस में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। ये मोबाइल ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर Helio G35 से लैस है और 4GB तक की LPDDR4x रैम के साथ आता है।
स्टोरेज
मोबाइल में मिलने वाले 64GB तक इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कस्टमर्स इस मोबाइल को दो कलर ऑप्शन, पावर ब्लू और पावर सिल्वर में खरीद सकते हैं। मोबाइल के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।