बेहद खतरनाक 6 ऐप! Google Play से हटे, आप भी तुरंत करें डिलीट
यही नहीं, चीन में ये चारों VPN ऐंड्रॉयड ऐप बनाए गए हैं। बड़ी संख्या में इन सभी में फ्रॉड ऐड शामिल थे। अगर आपके फोन में भी ये 6 ऐप में से कोई मौजूद है तो उसको तुरंत डिलीट कर दें। दरअसल, ये कैमरा ऐप काफी खतरनाक होते हैं।;
नई दिल्ली: जब भी हमको किसी एप्लिकेशन की जरूरत होती है तो हम तुरंत उसे Google Play से डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि Google Play पर मौजूद अधिकांश एप्लिकेशन को पहले गूगल से सर्टिफिकेशन मिलता है, उसके बाद ही वह प्ले स्टोर पर लिस्ट होती हैं।
यह भी पढ़ें: आतंक फैलाने के लिए आतंकी संगठन ने बदला नाम, जल्द ही हमले की फिराक में
मगर इसके बाद भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद Google Play से गूगल ने 6 ऐसे ऐप को हटाया है, जोकि बेहद खतरनाक हैं। दरअसल इन 6 ऐप पर मलीशश कंटेंट पाया गया है। इन 6 में से 4 ऐप VPN हैं। इनमें हॉटस्पॉट वीपीएन, फ्री वीपीएन मास्टर, सिक्यॉर वीपीएन और सीएम सिक्यॉरिटी ऐपलॉक एंटीवायरस ऐप शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: क्या शिवपाल यादव की होगी घर वापसी, सपा ने उठाया ये बड़ा कदम
यही नहीं, चीन में ये चारों VPN ऐंड्रॉयड ऐप बनाए गए हैं। बड़ी संख्या में इन सभी में फ्रॉड ऐड शामिल थे। अगर आपके फोन में भी ये 6 ऐप में से कोई मौजूद है तो उसको तुरंत डिलीट कर दें। दरअसल, ये कैमरा ऐप काफी खतरनाक होते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-PAK बंटवारे से ज्यादा भयंकर है ये काम, संजय राउत का बड़ा बयान