दमदार लुक और Smart फीचर्स के साथ लांच हुई TV, मिल रही इतनी सस्ती

Xiaomi ने भारत में अपनी Horizon Edition TV सीरीज़ की दो किफायती स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में Mi TV 4A Horizon 32 इंच और Mi TV 4A 43 इंच की टीवी शामिल है।

Update:2020-09-07 19:26 IST
दमदार लुक और किफायती दाम के साथ लांच हुआ HD tv (file photo)

क्या आप भी पूराने, बोरिंग टीवी से परेशां हो गए है और अब नया टीवी लेने की सोच रहे हैं। तो खास आपके लिए शियोमी लाया हैं 2 किफायती और बेहतरीन टीवी, बिलकुल आपके पॉकेट बजट में। Xiaomi ने भारत में अपनी Horizon Edition TV सीरीज़ की दो किफायती स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में Mi TV 4A Horizon 32 इंच और Mi TV 4A 43 इंच की टीवी शामिल है। ये दोनों टीवी 95% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20W के स्टीरियो स्पीकर्स और OTT प्लैटफॉर्म्स जैसे Netflix, Amazon Prime Video के स्पोर्ट के साथ आती हैं। तो आइए जानते हैं इनके ख़ास फीचर्स।



ये भी पढ़ेंः कोरोना मचाएगा महातबाही! 24 घंटों में आये इतने मामले, मौतों का आंकड़ा बढ़ा

Smart TV के फीचर्स

दोनों टीवी बेहतर डिजाइन और पतले बेज़ल के साथ आती हैं। ये बेज़ल लेस डिज़ाइन के साथ आती हैं, यानी कि इनके बेज़ल का साइज़ काफी कम कर दिया गया है। ये 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल के साथ आते हैं।

32 इंच स्क्रीन वाली TV में HD+ रेजोलूशन। वही 43 इंच स्क्रीन फुल HD+ रेजोलूशन है। इन नए टीवी में यूज़र्स को पैचवॉल यूज़र इंटरफेस मिलेगा। Mi टीवी हॉरिज़न एडिशन सीरीज़ में शियोमी की Vivid Picture Engine टेक्नोलॉजी है। आब आइए जिस चीज़ का आप को बेसब्री से इन्ताज़ से वो भी बता दिया जाए। इस शानदार टीवी की कीमत-

32 इंच TV की कीमत

Mi TV हॉरिज़न एडिशन को कंपनी ने दो वेरियंट में लॉन्च किया है। 32 इंच Mi TV 4A हॉरिज़न एडिशन की कीमत 13,499 रुपये है। बता दें ,इकी बिक्री 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी।

ये भी पढ़ेंः मलाइका बीमार: अर्जुन को कोरोना होने से हुआ ये हाल, प्यार के बीच नहीं आया वायरस

43 इंच वाली TV की कीमत

43 इंच वाले Mi टीवी 4A हॉरिज़न एडिशन को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये टीवी 15 सितंबर से शाम 6 बजे से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News