मोटोरोला की सेल आजः आ गया 5000 mah की दमदार बैट्री का स्मार्टफोन
आज यानी 24 जून को मोटोरोला अपना वन फ्यूजन प्लस पहली सेल के लिए उपलब्ध कराने जा रहा है। ये सेल आज दोपहर के 12 बजे से शुरू कर दी गई है। इस फोन की सबसे खास बात मिड-रेंज होने के बावजूद इसकी 5000mAh बैटरी और क्वाड कैमरा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन 16,999 रुपये में लॉन्च किया है।
नई दिल्ली: देश में अनलॉक होने के बाद सभी स्मार्टफ़ोन कंपनी अपने अपने शानदार स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उपलब्ध करवा रहे है। हाल ही में शिओमी ने भी अपने स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारे थे। ऐसे में मोटोरोला कहाँ पीछे रहने वाली है।
शुरू हुई सेल
आज यानी 24 जून को मोटोरोला अपना वन फ्यूजन प्लस पहली सेल के लिए उपलब्ध कराने जा रहा है। ये सेल आज दोपहर के 12 बजे से शुरू कर दी गई है। इस फोन की सबसे खास बात मिड-रेंज होने के बावजूद इसकी 5000mAh बैटरी और क्वाड कैमरा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन 16,999 रुपये में लॉन्च किया है।
यही नहीं अगर आप इस मोबाइल को फ्लिप्कार्ट से लेते है तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के तहत फोन पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा स्पेशल प्राइस के ज़रिए 3 हज़ार रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (रिजोलूशन 1080x2340 पिक्सल ) ।
यह स्मार्टफ़ोन दो कलर वैरिएंट में होगा ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट। प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 730 G।
आपको बता दे कि ये फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है, जिसे 2.2 GHz पर देखा गया है, जिसमें एड्रेनो 618 जीपीयू है।
6 जीबी रैम और 128 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम।
जंग की तैयारी: नेपाल ने सीमा पर तैनात किए दर्जनों सैनिक, लगाए कई टेंट
कैमरा
क्वाड रियर कैमरा सेटअप। 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा। टोटल कैमरा (5)।
बैटरी
5000mAh। टर्बो पावर चार्जिंग।
यही नहीं इस 5 कैमरे वाले स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का बटन भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
गुजरात के साणन्द में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके को खाली कराया गया
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें