भारत में दमदार कार: जल्द हो रही लॉन्च, मिल रहे ऐसे बेहतरीन फीचर्स

जब से देश में लॉकडाउन की वजह से छूट मिली है, तब से भारत में बहुत सी कार्स लांच हो चुकी हैं। अब फिर से अगले हफ्ते दो नई कारें भारत में लॉन्च होने जा रही है।

Update:2020-09-13 16:32 IST
भारत में दमदार कार: जल्द हो रही लॉन्च, मिल रहे ऐसे बेहतरीन फीचर्स (social media)

नई दिल्ली: जब से देश में लॉकडाउन की वजह से छूट मिली है, तब से भारत में बहुत सी कार्स लांच हो चुकी हैं। अब फिर से अगले हफ्ते दो नई कारें भारत में लॉन्च होने जा रही है। जिनमें Kia Sonet है और Skoda Rapid है। स्कोडा रैपिड 17 सितंबर को लॉन्च होगी वहीं 18 सितंबर को किआ सॉनेट इंडियन मार्किट में लांच होंगी। आपको इन दोनों मॉडल्स की बुकिंग ओपन हो चुकी है और 25,000 रुपये देकर आप इन्हें बुक भी कर सकते है।

ये भी पढ़ें:सेक्स वर्कर HIV पॉजिटिव: कोरोना काल में ऐसा हुआ हाल, आंकड़े करेंगे हैरान

kia-sonet (social media)

Kia Sonet मेड इन इंडिया कार है

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में Kia Sonet को मैन्युफैक्चर किया गया है। कार को यहीं से दुनिया के दुसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी ने इसे iMT और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ पेश की गई है।

कई हाईटेक फीचर्स के साथ

Kia की इस कॉम्पैक्ट SUV को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ लांच किया गया है। साथ ही कार में Bose का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। सबसे खास बात आप इसमें स्मार्टवॉच से भी कार को कनेक्ट कर सकते है।

Skoda Rapid (social media)

ये भी पढ़ें:5 सांसद खतरे में: अब सत्र से पहले सबकी होगी जांच, गाइडलाइन का होगा पालन

17 सितंबर को लॉन्च होगी Skoda Rapid

Kia Sonet की लॉन्चिंग से एक दिन पहले Skoda Rapid की एंट्री इंडियन मार्किट में आने वाली है। ये कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। Skoda Rapid का इंजन 109bhp पावर और 175Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। फिलहाल कंपनी ने अभी इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News