Nokia ने लॉन्च किया शानदार स्मार्ट टीवी, ये है खास फीचर, जानिए कीमत
नोकिया की इस स्मार्ट टीवी में वाई-फाई 802.11 बी और ब्लूटूथ 4. 2 जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। नोकिया की इस स्मार्ट टीवी में 75 इंच मॉडल में चार HDMI, दो USB 2.0, ऑप्टिकल्स ऑडियो, VGA और एक ईथरनेट पोर्ट दिया गया है।;
नई दिल्ली : नोकिया ने यूरोप में स्मार्ट टीवी लॉन्च की है। आपको बता दें कि यह स्मार्ट टीवी 75 इंच दी जा रही है। नोकिया की इस स्मार्ट टीवी में HDR10 सपॉर्ट के साथ 4K UHD रेजॉलूशन स्क्रीन दी जा रही है। आपको बता दें कि इस टीवी में व्यूइंग एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए डॉल्बी विज़न सपॉर्ट दी जा रही है।नोकिया की इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच, 43 इंच 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के इस मॉडल को मार्किट में उतारा है।
नोकिया की स्मार्ट टीवी का रेंज
फ्लिपकार्ट ने भारत में पिछले ही महीने नोकिया ने स्मार्ट टीवी 32 इंच एचडी रेडी , नोकिया की 43 इंच फुल एचडी जैसे स्मार्ट टीवी लॉन्च किए है। आपको बता दें कि नोकिया ने इस टीवी को यूरोप में लॉन्च किया है। स्मार्ट टीवी की कीमत 1,23,300 रुपये मिल रही है। नोकिया की 43 इंच 4K, 50 इंच 4K के साथ मार्केट में लॉन्च कर रही है।
75 इंच मॉडल ऐंड्रॉयड टीवी
नोकिया स्मार्ट टीवी 75 इंच मॉडल ऐंड्रॉयड टीवी 9.0 पर चलता है। आपको बता दें कि इस स्मार्ट टीवी में 4K UHD डिस्प्ले पैनल दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस टीवी का रेजॉलूशन 3,840x2,160 पिक्सल दिया जा रहा है। इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी विजन के साथ HDR10 सपॉर्ट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस स्मार्ट टीवी में 12 वाट के दो स्पीकर्स दिए जा रहे हैं। इस टीवी में क्वाड-कोर ARM CA55 प्रोसेसर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : अमेजन का बंपर सेल: इन स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, जानिए पूरी डिटेल्स
वायरलेस कनेक्टिविटी
नोकिया की इस स्मार्ट टीवी में वाई-फाई 802.11 बी और ब्लूटूथ 4. 2 जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। नोकिया की इस स्मार्ट टीवी में 75 इंच मॉडल में चार HDMI, दो USB 2.0, ऑप्टिकल्स ऑडियो, VGA और एक ईथरनेट पोर्ट दिया गया है। इस टीवी में 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया जा रहा है। टीवी का डाइमेंशन 1,684x1,026x370 मिलीमीटर और वजन 47 किलोग्राम है।
ये भी पढ़ें : रिकनेक्ट ने ये नए कलेक्शन किए लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल्स
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।