जल्द लाॅन्च होगा Redmi का ये शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स लीक

चीन ने Redmi के नए फ़ोन लॉन्च किए हैं। इस डिवाइसेज के मॉडल नंबर M2010J19SC, M2007J22C और M2007J17C है। लेकिन अभी ऑफिशल तौर पर उनके नाम सामने नहीं आए हैं।

Update: 2020-11-13 06:26 GMT
Redmi Note 10 4G के स्पेसिफिकेशन्स लीक

चीन ने Redmi के नए फ़ोन लॉन्च किए हैं। इस डिवाइसेज के मॉडल नंबर M2010J19SC, M2007J22C और M2007J17C है। लेकिन अभी ऑफिशल तौर पर उनके नाम सामने नहीं आए हैं। लेकिन मॉडल नंबर M2010J19SC के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। चीन के एक टिप्स्टर ने इस डिवाइस के सभी अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है। इन तीनों मॉडल में से पहली डिवाइस 4G है, जबकि बाकी दोनों डिवाइस 5G-रेडी मॉडल्स हैं।

Redmi के ये दो शानदार फ़ोन

खबरों की माने तो ये दोनों स्मार्टफ़ोन Redmi Note 9 Pro 5G और Redmi Note 9 5G हो सकते हैं। बता दें , कि M2010J19SC को टीना पर 162.29 x 77.24 x 9.6 मिलीमीटर डाइमेंशन के साथ लिस्ट किया गया है। 6.53 इंच स्क्रईन और 5900mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 6000mAh बैटरी है।रिपोर्ट की माने तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये Redmi Note 10 4G या Redmi Note 10 हो सकता है।

यह भी पढ़ें: खेत में 200 किलो की तिजोरी छोड़ कर भागे चोर, ताला खुलते ही फटी रह गई आंखें

स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल आई सामने

एक चीनी टिप्स्टर ने Redmi M2010J19SC के सभी स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल शेयर की है। उसने खुलासा किया है कि फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन वाली एलसीडी स्क्रीन दी जाएगी। 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होने का भी दावा किया है। 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग है। 6000mAh बैटरी है। M2010J19SC में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: समस्याओं से परेशान हैं तो आज जरूर करें भूत पूजा, हो जाएंगे मालामाल

M2010J19CG मॉडल POCO ब्रैंड के डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि इंडियन मार्केट के लिए फोन का अलग वेरियंट लॉन्च किया जाएगा। M2010J19SI लिस्टिंग से खुलासा होता है कि फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम प्रोसेसर, 6GB रैम और ऐंड्रॉयड 10 OS दिया जाएगा। फोन में अड्रेनो 610 चिपसेट होगा कंपनी स्नैपड्रैहन 662 प्रोसेसर दिया जा सका है।

यह भी पढ़ें: गजब की मिठाई: बिक रही 50 हजार रुपए किलो, जानिए इसकी खासियत

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News