4जी डाउनलोडिंग स्पीड में टाॅप पर रिलायंस जियो: ट्राई
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जनवरी 2019 की इंटरनेट स्पीड के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिनमें रिलायंस जियो टॉप पर रही है। ट्राई के नवीनतम आंकडों के मुताबिक जनवरी 2019 में रिलायंस जियो की एक बार फिर इंटरनेट डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में टॉप पर रहा है।
नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जनवरी 2019 की इंटरनेट स्पीड के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिनमें रिलायंस जियो टॉप पर रही है। ट्राई के नवीनतम आंकडों के मुताबिक जनवरी 2019 में रिलायंस जियो एक बार फिर इंटरनेट डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में टॉप पर रहा है। इस महीने जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 18.8 मेगाबाईट प्रति सेंकड (एमबीपीएस) रही।
इससे पहले दिसंबर माह में जियो नेटवर्क की औसतन डाउनलोड स्पीड 18.7 एमबीपीएस थी। जिसका मतलब है कि जियो की औसत स्पीड दिसंबर के मुकाबले जनवरी में बढ़ी है। रिलायंस जियो 2018 में सबसे तेज 4जी ऑपरेटर बना रहा। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत डाउनलोड स्पीड पूरे वर्ष भर अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा थी।
यह भी पढ़ें.....केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, एक महीने का वेतन भी दिया
भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क में जनवरी में गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर के 9.8 एमबीपीएस की तुलना में जनवरी में एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड 9.5 एमबीपीएस रही। वहीं वोडाफोन की 4जी डाउनलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ जनवरी में 6.7 एमबीपीएस रही जो दिसंबर 2018 में 6.3 एमबीपीएस थी।
यह भी पढ़ें.....कल कुंभ में आयेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, संगम में स्नान और अक्षयवट के करेंगे दर्शन
वहीं अपलोड स्पीड की बात करें तो आइडिया सबसे ऊपर है। जनवरी माह में आइडिया की अपलोड स्पीड 5.8 एमबीपीएस रही जबकि जियो की अपलोड स्पीड 4.4 एमबीपीएस रही। इस माह में एयरटेल की अपलोड स्पीड सबसे कम यानी 3.8 एमबीपीएस रही। जबकि वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.4 एमबीपीएस है।
यह भी पढ़ें.....मायावती ने की पुलवामा हमले की निंदा, पीएम मोदी से की ये गुजारिश
आइडिया की स्पीड 6.0 एमबीपीएस से गोता लगाकर 5.5 एमबीपीएस जा पहुंची। हलांकि आईडिया और वोडाफोन के दूरसंचार कारोबार का विलय हो गया है और अब यह वोडाफोन आइडिया के तहत काम कर रही है, लेकिन ट्राई ने जनवरी के लिए दोनों के आंकड़े अलग-अलग दिखाए हैं।