Samsung Galaxy S25 Price: फीचर्स के मामले में iphone 16 को टक्कर, जानें Review और कीमत
Samsung Galaxy S25 Price: सैमसंग ने Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung Galaxy S25 Plus,और Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया है।;
Written By : Anupma Raj
Update:2025-01-24 19:02 IST
Samsung Galaxy S25 Price: सैमसंग ने आखिरकार अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung Galaxy S25 Plus,और Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान अपनी नई Samsung Galaxy S25 सीरीज को पेश की है, जो AI के नए फीचर से लैस है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S25 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Samsung Galaxy S25 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के (Samsung Galaxy S25 Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Samsung Galaxy S25 में 6.2-इंच की FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, ब्राइटनेस 1,300 निट्स और HDR10+ सपोर्ट मिलता है।
- ये फोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा के साथ आता है जो डिस्प्ले को खरोंच और गिरने से बचाता है।
- Processor: Samsung Galaxy S25 में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर मिलता है, जो हाई परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी के लिए डिजाइन के साथ आता है। इस फोन में एक 8-कोर प्रोसेसर (2x Cortex-X3, 2x Cortex-A715, 4x Cortex-A510) और Adreno 740 GPU है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है। ये प्रोसेसर Gen 2 AI Engine के साथ आता है, जिसमें AI-आधारित फीचर्स को सपोर्ट मिलता है।
- Battery: Samsung Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। ये फोन 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।
- Battery: Samsung Galaxy S25 Plus Pमें 4,900mAh की बैटरी और
- OS: Samsung Galaxy S25 फोन Android 15 पर आधारित One UI 7 सॉफ्टवेयर पर रन करता है।
- Specs: Samsung Galaxy S25 में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा), अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, Samsung Pay, Samsung DeX, और Bixby मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Plus के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के (Samsung Galaxy S25 Plus Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Samsung Galaxy S25 Plus में 6.7-इंच की QHD+ (3200 x 1440 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक की ब्राइटनेस और दोनों ही डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गामट को कवर के साथ आती है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा है, जो डिस्प्ले को खरोंच और गिरने से बचाता है।
- Processor: Samsung Galaxy S25 Plus में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर मिलता है, जो हाई परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी के लिए डिजाइन मिलता है। इस फोन में एक 8-कोर प्रोसेसर (2x Cortex-X3, 2x Cortex-A715, 4x Cortex-A510) और Adreno 740 GPU दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है। ये प्रोसेसर Gen 2 AI Engine सपोर्ट के साथ आता है, जो AI-आधारित फीचर्स को सपोर्ट करता है।
- Camera: Samsung Galaxy S25 Plus फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है। इस फोन में 50MP का वाइड कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस देता है। ये फोन 10MP का टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इस फोन के फ्रंट पर 12MP का कैमरा मिलता है, जो शानदार सैल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आता है।
- Battery: Samsung Galaxy S25 Plus Pमें 4,900mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। ये फोन 30 मिनट में 65% तक चार्ज करता है।
- Specs: Samsung Galaxy S25 में Fast Wireless Charging 2.0 और Wireless PowerShare फीचर मिलता है। इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा) जैसी सुविधाएं भी हैं। इस डिवाइस में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- OS: Samsung Galaxy S25 Plus Android 15 पर आधारित One UI 7 सॉफ्टवेयर पर चलता है।
- Specs: Samsung Galaxy S25 Plus फोन Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा) जैसी सुविधा के अलावा अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, Samsung Pay, Samsung DeX, और Bixby के साथ आता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के (Samsung Galaxy S25 Ultra Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Samsung Galaxy S25 Ultra कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में 6.9-इंच की QHD+ पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। ये फोन Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन के साथ आता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600nits पिक ब्राइटनेस के साथ ही Vision booster और अडेप्टिव कलर टोन तकनीक को सपोर्ट करता है। फोन अनलॉकिंग के लिए इस फोन में Ultrasonic In-display फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी मिलता है और फोन स्क्रीन को कोर्निंग Gorilla Armor 2 ग्लास की प्रोटेक्शन से लैस है।
- Colors: Samsung Galaxy S25 Ultra फोन Titanium Silverblue, Titanium Black, Titanium Whitesilver और Titanium Gray जैसे कलर के साथ आता है।
- Camera: Samsung Galaxy S25 Ultra में 5 कैमरा लेंस दिए गए हैं। चार सेंसर बैक पैनल पर होने के साथ साथ एक कैमरा फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच-होल में लगा है। Samsung Galaxy S25 Ultra के सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Samsung Galaxy S25 Ultra में 200MP मेन सेंसर दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP Ultra-Wide एंगल लेंस, 50MP Telephoto लेंस और 10MP कैमरा सेंसर मौजूद है। Samsung Galaxy S25 Ultra का कैमरा 3x और 5x Optical Zoom सपोर्ट के साथ आता है तथा इसके सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) तकनीक पर भी काम करते हैं।
- Processor: Samsung Galaxy S25 Ultra फोन Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च हुआ है। ये फोन 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर Orion CPU है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
- Memory: Samsung Galaxy S25 Ultra फोन 12GB RAM के साथ आता है। इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें 256GB और 512GB के साथ 1TB Storage का भी ऑप्शन मिलता है।
- OS: Samsung Galaxy S25 Ultra फोन Android 15 पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग के ही One UI 7 को सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy S25 Ultra फोन को कंपनी द्वारा 7 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड और 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया गया है। ये मोबाइल अभी से ही Android 22 के लिए तैयार है।
- Battery: Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में 5,000mAh के साथ 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। सैमसंग का दावा है कि, ये मोबाइल सिर्फ 30 मिनट में ही 65% तक चार्ज हो सकता है।
- Price: Samsung Galaxy S25 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपए से है।