Whatsapp Status Features: जल्द लॉन्च होगा इंस्टग्राम जैसा जबरदस्त फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp पर स्टेटस लगाना सभी पसंद करते हैं, पर अब ये और भी मजेदार होने वाला है।;

Update:2025-03-02 12:57 IST

Whatsapp News Status Features (Photo - Social Media)

Whatsapp Status Features: WhatsApp पर स्टेटस लगाना सभी पसंद करते हैं, पर अब ये और भी मजेदार होने वाला है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, यह फीचर यूजर को अलग-अलग स्टेटस लगाने की जगह एक ही स्टेटस में स्टिकर जैसी कई इमेजेज लगाने की सुविधा देगा। यह फीचर इस समय बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। जानें यह फीचर कैसे काम करने वाला है।

जानें कैसे करेगा नया फीचर काम

ये नया फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से ही उपलब्ध है, यह यूजर्स को स्टेटस में फोटो और वीडियो पर एडिशनल इमेज लगाने की सुविधा देता है। इससे स्टेटस को आप क्रिएटिव और थोड़ा यूनिक बना सकते हैं। जब यूजर किसी फोटो या वीडियो पर स्टिकर फोटो लगाएंगे, तब WhatsApp उन्हें कई सर्कल, हार्ट, रेक्टेंगुलर और स्टार आदि कई शेप दिखाएगी। इससे आप अपना मनपसंद शेप ले सकते हैं, इन सबको करने के बाद इन्हें रिसाइज और मूव करने का भी ऑप्शन मिलेगा। फिर आप इन स्टिकर्स को फोटो या वीडियो पर लगा सकते हैं।

यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध होगा फीचर

इस समय यह फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। पर जल्द ही यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स का लाभ उठाने के लिए ऐप को हमेशा अपडेट रखें। इस फीचर में जब आप व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाने के लिए किसी फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करेंगे तो आपको कई गोल, दिल के आकार और चौकोर आकार के स्टीकर्स मिल जाएंगे। 

यह फीचर भी होगा जल्द लॉन्च

WhatsApp जल्द ही भारत में अपनी पेमेंट फंक्शनलिटी में UPI Lite को शामिल करने जा रही है। इस अपकमिंग फीचर से पेमेंट करना आसान हो जाएगा, UPI Lite का इस्तेमाल आमतौर पर कम रकम वाली ट्रांजेक्शन के लिए होता है और इसमें कोर-बैंकिंग सिस्टम की जरूरत नहीं होती। आप आसानी से WhatsApp का इस्तेमाल कर कोई भी से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News