Skype: स्काइप भी हुआ गुजरे जमाने की चीज, माइक्रोसॉफ्ट बंद कर रहा
Skype: स्काइप बंद होने की ख़बर से लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं और यादों को जाहिर कर रहे हैं लोग इसके गौरवशाली दिनों को याद कर रहे हैं।;
स्काइप माइक्रोसॉफ्ट बंद कर रहा (photo: social media )
Skype: दो दशक से ज़्यादा समय चलने के बाद माइक्रोसॉफ्ट मई 2025 में अपनी विडियो कालिंग सुविधा स्काइप बंद करने जा रहा है। मैसेजिंग और वीडियो कॉल सर्विस स्काइप ने 2000 के दशक में ऑनलाइन कम्युनिकेशन को नई दिशा दी थी। अब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने यूजर्स को चैट और वीडियो मीटिंग के लिए ‘माइक्रोसॉफ्ट टीम्स’ सर्विस की ओर पुश कर रही है।
जो लोग अभी भी स्काइप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने आसान बदलाव का वादा किया है और कहा है कि यूजर अपने मौजूदा क्रेडेंशियल के साथ टीम्स (Teams) में लॉग इन कर सकते हैं, और उनके सभी मैसेज, कॉन्टेक्ट्स और ग्रुप चैट अपने आप ही आगे यहाँ आ जाएँगे। यूजर्स को नए सिरे से शुरू करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। जो लोग पूरी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपना डेटा एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी दे रहा है।
लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं और यादों को जाहिर कर रहे
माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप और प्लेटफ़ॉर्म के अध्यक्ष जेफ़ टेपर ने स्काइप यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि उन्हें किसी भी बदलाव के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। टेपर ने कहा कि यूजर चाहें तो अपनी चैट हिस्ट्री और अपने कॉन्टेक्ट्स को एक्सपोर्ट कर सकते हैं या वे टीम्स में जा सकते हैं।
स्काइप बंद होने की ख़बर से लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं और यादों को जाहिर कर रहे हैं लोग इसके गौरवशाली दिनों को याद कर रहे हैं। एक समय ऐसा था जब स्काइप ऑनलाइन कम्युनिकेशन के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफ़ॉर्म था। 2010 में स्काइप के 660 मिलियन यूजर्स हो चुके थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, ज़ूम, गूगल मीट, फेसटाइम, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर जैसे नए खिलाड़ियों ने इस फील्ड पर कब्ज़ा कर लिया और धीरे-धीरे स्काइप के प्रभुत्व को कम कर दिया। 2015 तक स्काइप का एक्टिव यूजर बेस 300 मिलियन तक ही रह गया था और मार्च 2020 तक यह संख्या और भी कम होकर सिर्फ़ 100 मिलियन रह गई। 2011 में स्काइप को 8.5 बिलियन डालर में खरीदने वाले माइक्रोसॉफ्ट को अब इसे जारी रखने की कोई वजह नहीं दिखती क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) ज्यादा बढ़िया अनुभव प्रदान करता है।
सो, बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और खेल का समापन हो गया है।