Samsung Galaxy M16 vs Samsung Galaxy M06: दोनों फोन में से कौन है बेहतर
Samsung Galaxy M16 vs Samsung Galaxy M06: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 फोन को लॉन्च किया है।;
Samsung Galaxy M16 vs Samsung Galaxy M06: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 फोन को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। कम कीमत में ही इन दोनों ही फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी अच्छे और बेहतर हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy M16 vs Samsung Galaxy M06 दोनों फोन में से कौन है बेहतर:
Samsung Galaxy M16 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Samsung Galaxy M16 Features, Review, Specifications And Price):
Price: Samsung Galaxy M16 की कीमत 11,499 रुपए से शुरु होती है।
Samsung Galaxy M16 फोन मिंट ग्रीन, ब्लश पिंक और थंडर ब्लैक कलर में आता है।
Display: Samsung Galaxy M16 स्मार्टफोन में 6.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ फुलएचडी+ स्क्रीन रेजॉलूशन मिलता है।
Processor: Samsung Galaxy M16 फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And Storage: Samsung Galaxy M16 फोन 4GB/6GB/8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
Camera: Samsung Galaxy M16 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलते हैं। डिवाइस में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Battery: Samsung Galaxy M16 फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
OS: Samsung Galaxy M16 फोन ऐंड्रॉयड 15 पर चलता है और इस फोन में 6 साल तक ओएस और सिक्यॉरिटी अपडेट मिलता है।
Specs: Samsung Galaxy M16 स्मार्टफोन में 11 5जी बैंड्स, ऑल-नेटवर्क सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, NFC और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में Samsung Knox, Voice Focus और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy M06 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Samsung Galaxy M06 Features, Review, Specifications And Price):
Price: Samsung Galaxy M06 की कीमत (Samsung Galaxy M06 Price in India) 9,499 रुपए है।
Display: Samsung Galaxy M06 स्मार्टफोन में 6.7 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ स्क्रीन रेजॉलूशन है।
Processor: Samsung Galaxy M06 फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And Storage: Samsung Galaxy M06 डिवाइस में 4G/6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है।
Camera: Samsung Galaxy M06 डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Samsung Galaxy M06 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Battery: Samsung Galaxy M06 फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
OS: Samsung Galaxy M16 फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड के साथ आता है। फोन में 4 बड़े ओएस और सिक्यॉरिटी अपडेट मिलता है।
Connectivity: Samsung Galaxy M06 फोन में कनेक्टिविटी के लिए 12 5जी बैंड्स, ऑल-नेटवर्क सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग का ये फोन Samsung Knox, Voice Focus के साथ आता है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।