Samsung Galaxy S25 Vs iPhone 16 Pro: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील ?

Samsung Galaxy S25 Vs iPhone 16 Pro: Samsung ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया है, जिसकी तुलना iphone 16 Pro से हो रही है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-25 16:17 IST

Samsung Galaxy S25 Vs iPhone 16 Pro (Credit: Social Media)

Samsung Galaxy S25 Vs iPhone 16 Pro: Samsung ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया है, जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में iphone 16 Pro से हो रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S25 और iPhone 16 Pro में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:

Samsung Galaxy S25 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Samsung Galaxy S25 Feature, Specifications, Price And Review):

  1. Display: Samsung Galaxy S25 में राउंड कॉर्नर के साथ नया टाइटेनियम डिजाइन, 6.2-इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, सुपर स्मूथ 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, विजन बूस्टर और अडैप्टिव कलर टोन मिलता है।
  2. Processor: Samsung Galaxy S25 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट दिया गया है।
  3. Storage: Samsung Galaxy S25 फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन- 12GB + 128GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB में मिल जाता है।
  4. OS: Samsung Galaxy S25 फोन Android 15 बेस्ट One UI 7 पर चलता है।
  5. Camera: Samsung Galaxy S25 में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 50MP का मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  6. Battery And Charging: Samsung Galaxy S25 फोन में 4000mAh की बैटरी, 25W अडैप्टर और 3A USB-C केबल दिया गया है। ये फोन लगभग 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।

iPhone 16 Pro के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (iPhone 16 Pro Feature, Specifications, Price And Review):

  1. Colors: iPhone 16 Pro फोन चार कलर वेरिएंट ब्लैक, व्हाइट नेचुरल और न्यू Desert Titanium में लॉन्च मिलता है।
  2. Display: iPhone 16 Pro में 6.7 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour फीचर्स दिए गए हैं।
  3. Chipset: iPhone 16 Pro फोन Apple A18 Pro चिपसेट के साथ आता है।
  4. Processor: iphone 16 Pro स्मार्टफोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर काम करता है।
  5. Storage: iphone 16 Pro फोन 8GB RAM सपोर्ट के साथ आता है। ये फोन 12GB RAM, 256GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल जाता है।
  6. Camera: iphone 16 Pro फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट मिलता है। ये फोन 48MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसका तीसरा बैक कैमरा 12MP से लैस है, जो 5x Telephoto लेंस को सपोर्ट करता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  7. Price: iPhone 16 Pro को भारत में 1,19,900 रुपए की शुरुआती कीमत है।
Tags:    

Similar News