6000mAh की दमदार बैटरी से लैस Samsung M30s लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग ने बुधवार को Samsung M30s को भारत में लॉन्च कर दिया। गैलेक्सी M30S को दो वैरिएंट 6जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ बाजार में उतारा गया है। M30s के साथ ही सैमसंग M10s का भी लाॅन्च किया गया है।
नई दिल्ली: सैमसंग ने बुधवार को Samsung M30s को भारत में लॉन्च कर दिया। गैलेक्सी M30S को दो वैरिएंट 6जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ बाजार में उतारा गया है। M30s के साथ ही सैमसंग M10s का भी लाॅन्च किया गया है।
Samsung Galaxy M30s के फीचर्स
गैलेक्सी M30s की सबसे खास बात है इसमें दी गई 6,000mAh की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो गैलेक्सी M30s में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्पले इनफिनिटी U डिस्पले मिलेगी।
यह भी पढ़ें...क्या ‘मोदी’ को एयरस्पेस इस्तेमाल की इजाजत देगा पाक? ‘कोविंद’ को किया था इनकार
इस फोन में एंड्रायड Pie पर आधारित होगा। इसके अलावा इसमें सैमसंग One UI का इस्तेमाल किया गया है। फोन को Opal Black, Sapphire Blue और pearl White कलर में लॉन्च किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी M30s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा, दूसरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आएगा। इसके अलावा एक 5MP का डेप्थ कैमरा सेंसर होगा। फोन में प्रोसेसर के तौर पर एक्जीनॉस 9611 का 2.3GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें...जानिए क्या है ई-सिगरेट, सरकार ने किया बैन, इस्तेमाल पर होगी जेल
Samsung Galaxy M10s के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M10s में 6.4” HD+ sAMOLED Infinity V की डिस्पले है। इस फोन में रैम/रोम 3+32GB की मिलेगी। इसमें कैमरा रियर 13+5MP और फ्रंट 8MP का है। बैटरी 4000mAh(15W) की है।
यह भी पढ़ें...मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को दिया ये तोहफा
कीमत
कीमत की बात करें तो गैलेक्सी M30s 4+64GB वैरिएंट के लिए 13,999 रुपए कीमत रखी गई है और 6+ 128GB वैरिएंट 16,999 रुपए कीमत में उपलब्ध होगा।
गैलेक्सी M10s 3 + 32GB वैरिएंट के लिए कीमत 8,999 रुपए होगी। गैलेक्सी M10s स्टोन ब्लू और पियानो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इन स्मार्टफोन्स की खरीदारी ग्राहक 29 सितंबर से अमेजन पर और Samsung.com पर कर सकते हैं।